[
The Lens
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Latest News
शशि थरूर ने की आडवाणी की तारीफ, कांग्रेस ने कहा – ‘यही हमारा उदारवाद और लोकतंत्र’
5 माह से फरार सूदखोर रूबी तोमर का पुलिस ने निकाला जुलूस, लगड़ाते चलते दिखाई दिया करणी सेना का पूर्व अध्यक्ष
रायपुर में अखिलेश यादव ने कहा – बिहार को नौजवान मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है
उत्तराखंड की रजत जयंती, पीएम मोदी ने दिया 8260 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया
दुष्कर्म का आरोपी विधायक ऑस्ट्रेलिया भागा, एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू तब मिली पुलिस को जानकारी
फिलीपींस पर सुपर टाइफून फंग-वोंग का खतरा, देश में आपातकाल
राहुल का बड़ा आरोप एमपी, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वोटचोरी से बनी सरकार
बिहार में बड़ी संख्या में हैं भूमिहीन, लेकिन चुनावी अभियान में भूमि सुधार पर बात क्यों नहीं? 
दादरा नगर हवेली के पंचायत चुनाव में भाजपा की अप्रत्याशित जीत, कांग्रेसियों के 80 फ़ीसदी नामांकन खारिज
गुजरात ATS ने पकड़े ISIS के तीन आतंकी, बड़े हमलों की साजिश नाकाम
Font ResizerAa
The LensThe Lens
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
  • वीडियो
Search
  • होम
  • लेंस रिपोर्ट
  • देश
  • दुनिया
  • छत्तीसगढ़
  • बिहार
  • आंदोलन की खबर
  • सरोकार
  • लेंस संपादकीय
    • Hindi
    • English
  • वीडियो
  • More
    • खेल
    • अन्‍य राज्‍य
    • धर्म
    • अर्थ
    • Podcast
Follow US
© 2025 Rushvi Media LLP. All Rights Reserved.
सरोकार

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री ने 50 दिन मांगे थे लेकिन बीत गए 3285 दिन!

अनिल जैन
अनिल जैन
Byअनिल जैन
Follow:
Published: November 9, 2025 12:20 PM
Last updated: November 9, 2025 12:24 PM
Share
SHARE
The Lens को अपना न्यूज सोर्स बनाएं

”मैंने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी का कदम उठाया है। मैं जानता हूं कि मैंने कैसी-कैसी ताकतों से लड़ाई मोल ली है। मैं जानता हूं कि कैसे-कैसे लोग मेरे खिलाफ हो जाएंगे, वे मुझे बर्बाद कर देंगे, मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, लेकिन मैं हार नहीं मानूंगा। आप ईमानदारी को बढ़ावा देने के काम में मेरी मदद कीजिए और सिर्फ 50 दिन का समय मुझे दीजिए।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भाषण नौ साल पहले 9 नवंबर को नोटबंदी लागू होने के पांचवें दिन यानी 13 नवंबर 2016 को दिया था। नोटबंदी के उनके फैसले की जब देश-दुनिया में व्यापक आलोचना हो रही थी और विशेषज्ञों उसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए विध्वंसक फैसला बता रहे थे तो मोदी ने गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त भाषण देते हुए भावुक और नाटकीय अंदाज में कहा था, ”मैंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं। मुझे 30 दिसंबर तक का वक्त दीजिए। उसके बाद अगर मेरी कोई गलती निकल जाए, कोई कमी रह जाए, मेरे इरादे गलत निकल जाए तो देश जिस चौराहे पर खड़ा करके जो सजा देगा, उसे भुगतने के लिए मैं तैयार हूं।’’

प्रधानमंत्री मोदी के उस भाषण के बाद कई ’50 दिन’ ही नहीं, पूरे 3285 दिन बीत गए हैं, लेकिन वे भूल से भी अब नोटबंदी का जिक्र तक नहीं करते हैं। नोटबंदी के तहत 1000 और 500 का करेंसी नोट बंद कर उनकी जगह जो 2000 और 500 का नया करैंसी नोट चलन में लाया गया था, उसमें भी दो हजार का नोट अभी दो साल पहले ही सरकार ने चलन से बाहर कर दिया है। लेकिन आज तक किसी ने यह नहीं बताया है कि एक हजार की जगह दो हजार का नोट चलाने का क्या औचित्य था। अब जबकि उस नोट को चलन से बाहर कर दिया गया है तो भी किसी ने बताने की जहमत नहीं उठाई है कि ऐसा क्यों किया गया?

पिछले 11 सालों से वैसे तो केंद्र सरकार और सत्तारूढ़ दल की ओर से कैलेंडर देख कर हर मौके पर कोई न कोई इवेंट होता रहता है। यहां तक कि कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ताली-थाली, दीया-मोमबत्ती-आतिशबाजी, अस्पतालों पर वायुसेना के विमानों से फूल-वर्षा और टीका महोत्सव जैसे आयोजन हुए थे। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित तमाम योजनाओं को भी उपलब्धि की तरह पेश करते हुए आयोजन होते ही रहते हैं, भले ही उन योजनाओं के कोई सकारात्मक परिणाम न मिले हो। लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई नोटबंदी का कोई जिक्र न तो सरकार की ओर से किया जाता है और न ही भारतीय जनता पार्टी कभी उसका नाम लेती है। नोटबंदी के नौ साल पूरे होने पर भी उसके बारे में कुछ नहीं कहा गया।

इससे पहले भी आठ नवंबर को नोटबंदी की बरसी पर सरकार और सत्तारूढ़ दल दोनों मौन रहते रहे हैं। इस बार भी दोनों चुप्पी साधे रहे। अलबत्ता इस बार भी सोशल मीडिया में नोटबंदी छाई रही। आम लोगों ने अपनी तकलीफें साझा की और प्रधानमंत्री मोदी तथा उनके मंत्रियों के उस समय के भाषणों व बयानों के वीडियो क्लिप शेयर करते हुए उनका मजाक उड़ाया।

नोटबंदी के समय सरकार का कहना था कि उसने नोटबंदी के जरिए अर्थव्यवस्था से बाहर गैर कानूनी ढंग से रखे धन को निशाना बनाया है, क्योंकि इस धन से भ्रष्टाचार और दूसरी गैरकानूनी गतिविधियां बढ़ती हैं। टैक्स बचाने के लिए लोग इस पैसे की जानकारी छुपाते हैं। सरकार का मानना था कि जिनके पास बड़ी संख्या में गैरकानूनी ढंग से जुटाया गया नकदी है, उनके लिए इसे क़ानूनी तौर पर बदलवा पाना संभव नहीं होगा। लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अगस्त, 2018 में प्रकाशित एक रिपोर्ट ने सरकार के इन दावों की पोल खोल कर रख दी। उस रिपोर्ट के मुताबिक बंद किए गए नोटों का 99.3 फीसदी हिस्सा बैंकों के पास लौट आया है।

रिजर्व बैंक की यह रिपोर्ट चौंकाने वाली थी और इस बात का संकेत दे रही थी कि लोगों के पास नकदी के रूप में जो गैर कानूनी या काला धन होने की बात कही जा रही थी, वह सच नहीं थी और अगर सच थी तो यह भी सच है कि लोगों ने नोटबंदी के बाद अपने काले धन को सफ़ेद यानी कानूनी बनाने का रास्ता निकाल लिया था। वैसे नोटबंदी के समय ही प्रो. अरुण कुमार सहित कई जाने माने अर्थशास्त्रियों ने सरकार की इस धारणा गलत ठहराया था कि नकदी का मतलब काला धन होता है। इसलिए नोटबंदी से काला धन खत्म होना ही नहीं था। विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन पर तो इसका असर पड़ने का तो कोई सवाल था ही नहीं।

नोटबंदी से काला धन खत्म होने के दावे के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था और बाद में कई दिनों तक उनके मंत्री भी देश को समझाने की मासूम कोशिश करते रहे कि नोटबंदी से नकली नोटों का चलन भी रुकेगा और आतंकवाद पर भी लगाम लग जाएगी। लेकिन जब काला धन खत्म होने के बजाय बढ़ने के संकेत और सबूत मिलने लगे, 500 और 2000 के नए नोटों की शक्ल में नकली नोट बाजार में आने लगे और आतंकवादी वारदातों में कोई कमी नहीं आई तो नोटबंदी की आलोचना भी तेज़ हुई। तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पैंतरा बदलते हुए कहा था कि देश में कैशलेस इकोनॉमी बनाने यानी नकदी व्यवहार कम करने के लिए नोटबंदी प्रधानमंत्री का मास्टर स्ट्रोक है। उस समय के एक अन्य केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि नोटबंदी से देश में देह व्यापार में कमी आई है। कुछ अन्य मंत्रियों ने भी नोटबंदी के फैसले का बचाव करने के लिए इसी तरह के उलजुलूल बयान दिए थे।

बहरहाल यह प्रचार आज तक हो रहा है कि नोटबंदी के बाद देश मे डिजिटल लेन-देन बढ़ गया है। यह सही है कि तब से अब तक डिजिटल लेन-देन बढ़ा है, लेकिन सच यह भी है कि नकदी पर लोगों की निर्भरता भी पहले से कहीं ज्यादा हो गई है और बैंकों पर लोगों का भरोसा कम हुआ है। नोटबंदी के ऐलान के आठ साल बाद देश में कैश सर्कुलेशन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक मई 2025 में 38.10 लाख करोड़ रुपये कैश सर्कुलेशन में हैं, जो 8 नवंबर 2016 को चलन में रहे 17.97 लाख करोड़ रुपये के दोगुना से भी ज्यादा है।

रिजर्व बैंक की परिभाषा के मुताबिक जनता के हाथ में नकदी होने का मतलब है ‘करेंसी इन सर्कुलेशन माइनस कैश इन बैंक्स’ यानी कुल तरलता में से बैंकों की नकदी अलग कर दे तो जो बचता है वह लोगों के हाथ की नकदी है और अभी यह 38 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की महामारी से पैदा हुए हालात ने भी नकदी के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाया है।

लेकिन यह तस्वीर का एक पहलू है। इस आंकड़े से कैश बबल पर फैलाए गए मोदी सरकार के झूठ की कलई तो खुलती ही है, साथ ही यह भी महत्वपूर्ण तथ्य है कि नोटबंदी के फैसले के बाद देश में हाहाकार मचा। जिन रसूखदार लोगों के पास भारी मात्रा में 500 और 1000 के नोट थे, उन्हें तो बैंकों से अपने नोट बदलवाने में कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन सीमित आमदनी वाले आम लोगों ने अपनी भविष्य की आवश्यकताओं के लिए जो छोटी-छोटी बचत अपने घरों में कर रखी थी, उन्हें अपने नोट बदलवाने के लिए तमाम तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। उन्हें कई-कई दिनों तक बैंकों पर लाइन में लगना पड़ा, पुलिस के डंडे खाने पड़े और बैंक कर्मचारियों से अपमानित भी होना पड़ा। इस सिलसिले में 200 से ज्यादा लोगों की तो मौत भी हो गई।

जिस समय नोटबंदी के चलते देश भर मे हाहाकार मचा हुआ था, उसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विदेशी दौरों में अपने इस फैसले के लिए अपनी पीठ थपथपाते हुए इसे साहसिक और ऐतिहासिक कदम बताया था। उन्होंने विदेशी धरती पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में विद्रूप ठहाके लगाते हुए कहा था, ”घर में मां बीमार है लेकिन इलाज के लिए जेब में पैसे नहीं हैं…लोगों के घरों में शादी है लेकिन नोटों की गड्डियां बेकार हो चुकी हैं।’’ उनके इस कथन पर वहां मौजूद अनिवासी भारतीयों का समूह जिस तरह तालियां पीट रहा था, वह बड़ा ही अमानवीय और वीभत्स दृश्य था।

नोटबंदी के चलते छोटे-मझौले स्तर के कारोबारियों के काम-धंधे ठप हो गए थे, जो अब भी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लौट पाए हैं। लाखों लोगों को नौकरियां गंवानी पड़ी हैं। आज बेरोजगारी आजाद भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा है तो इसकी बड़ी वजह नोटबंदी भी है। जिनके पास रोजगार बचा हुआ है, उनकी आमदनी कम हुई है।

किसानों की आत्महत्या का सिलसिला तो बहुत पहले से ही चला आ रहा है, लेकिन नोटबंदी के बाद कई छोटे कारोबारियों और बेरोजगार हुए लोगों ने भी असमय मौत को गले लगाया है और यह सिलसिला अभी भी थमा नहीं है।

सरकार आंकड़ों की बाजीगरी दिखाते हुए भले ही यह ढोल पीटती रहे कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, लेकिन हकीकत बेहद स्याह है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत गिरने का सिलसिला भी नोटबंदी के बाद ही तेज हुआ है। देश से होने वाले निर्यात में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है।

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार कमी आई है। नोटबंदी के कारण पहली बार यह शर्मनाक नौबत आई है कि भारत सरकार को अपना खर्च चलाने के लिए रिजर्व बैंक के रिजर्व कोष से एक बार नहीं, तीन-तीन बार पैसा लेना पड़ा है और मुनाफे में चल रहे सरकारी उपक्रमों को निजी क्षेत्रों को बेचना पड़ रहा है। इन्हीं हालात के चलते नोटबंदी के बाद जीडीपी ग्रोथ पूरी तरह बैठ गई है। वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान जीडीपी की जो ग्रोथ रेट 8 फीसदी के आसपास थी वह साल 2020-21 में माइनस में 7.3 दर्ज की गई थी, जिसमें 2021-22 के बाद कुछ सुधार हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूएनडीपी की 2025 की रिपोर्ट तमाम आंकड़ों के आधार पर बता रही है कि भारत टिकाऊ विकास के मामले में दुनिया के 167 देशों में 99वें स्थान पर है। अमेरिका और जर्मनी की एजेंसियां बताती हैं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में दुनिया के 123 देशों में भारत 120वें स्थान पर है। बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसे देश भी भारत से बेहतर स्थिति में हैं।

सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। यह सच है लेकिन सच यह भी है कि भारत की अर्थव्यवस्था कोरोना महामारी के पहले ही रसातल में जा चुकी थी और इसकी शुरुआत नोटबंदी के बाद ही शुरू हो गई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह ने नोटबंदी के एक साल बाद 7 नवंबर 2017 को संसद में कहा था कि नोटबंदी एक आर्गनाइज्ड (संगठित) लूट और लीगलाइज्ड प्लंडर (कानूनी डाका) है। अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज के शब्दों में नोटबंदी पूरी रफ्तार से चल रही कार के टायरों पर गोली मार देने जैसा कार्य था। आज नोटबंदी के नौ साल बाद उनका कहा सच साबित हो रहा है।

सरकार भी इस हकीकत को समझ चुकी है। इसीलिए उसने अपने अपराध-बोध के चलते नोटबंदी के नौ साल पूरे होने पर पूरी तरह खामोशी बरती। सरकार के ढिंढोरची की भूमिका निभाने वाले कॉरपोरेट नियंत्रित मीडिया ने भी इस मामले में सरकार का अनुसरण किया। ज्यादातर टीवी चैनल या तो सरकार के पसंदीदा खेल हिंदू-मुस्लिम में मगन रहे या फिर बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सहारा देते दिखे।

  • लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं

इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के अपने हैं और जरूरी नहीं कि वे Thelens.in के संपादकीय नजरिए से मेल खाते हों।

TAGGED:IndiaNOTEBANDITop_News
Previous Article 2 दिनों के लिए कई राज्यों के लिए शीत लहर का अलर्ट, हिमालय की बर्फबारी से मैदानों में ठंडी हवाओं का दौर
Next Article गुजरात ATS ने पकड़े ISIS के तीन आतंकी, बड़े हमलों की साजिश नाकाम
Lens poster

Popular Posts

ज्ञान को जन से जोड़ने वाले नार्लीकर

आम लोगों तक विज्ञान को पहुंचाने वाले खगोलविद् प्रोफेसर जयंत नार्लीकर का निधन ऐसे समय…

By Editorial Board

छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के दौरान बड़े आंदोलन की तैयारी में NHM कर्मी, 1 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संघ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बड़े…

By नितिन मिश्रा

छत्तीसगढ़ में मल्लिकार्जुन खड़गे की बड़ी सभा, प्रभारी सचिन पायलट ने लिया तैयारियों का जायजा

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान, जवान, संविधान सभा…

By Lens News

You Might Also Like

BJP Raipur
छत्तीसगढ़

‘भूपेश है तो भरोसा है’ फेसबुक पेज से वायरल वीडियो पर FIR, भाजपा ने कहा – छत्तीसगढ़ में दंगा कराने की कोशिश

By दानिश अनवर
raipur lift accident
छत्तीसगढ़

रायपुर के MG हेक्टर कार शोरूम में लिफ्ट से गिरा कर्मचारी, हालत गंभीर

By अरुण पांडेय
Gorkhaland
अन्‍य राज्‍य

गोरखालैंड के लिए मध्यस्थ नियुक्त करने पर ममता बनर्जी नाराज, पीएम को लिख दी चिट्ठी

By अरुण पांडेय
अन्‍य राज्‍य

यमुना का जलस्तर खतरनाक स्तर पर,दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराया

By पूनम ऋतु सेन

© 2025 Rushvi Media LLP. 

Facebook X-twitter Youtube Instagram
  • The Lens.in के बारे में
  • The Lens.in से संपर्क करें
  • Support Us
Lens White Logo
Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?