रायपुर। ओडिशा की नुआपाड़ा उपचुनाव सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी रमाकांत हाथी के समर्थन में प्रचार करने आज रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार, उत्तर प्रदेश और संघीय सरकार पर तीखे आरोप लगाए और जनता के समर्थन का विश्वास जताया।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि बिहार में आने वाले नतीजे उनकी बात से नहीं बल्कि जनता और कैमरों में दिख रही रुझान से स्पष्ट होंगे। उन्होंने कहा, ‘जो मैं कहूं उससे बेहतर आपका कैमरा देख रहा है — जनता का समर्थन दिखाई दे रहा है। बिहार में बदलाव के साथ-साथ बिहार को नौजवान मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है और प्रचार का आज आखिरी दिन है, ऐसे में जनता का समर्थन तेजस्वी के साथ है। महागठबंधन और इंडिया गठबंधन जीतने जा रहा है।’
बिहार चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को मजबूत होने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले लोकसभा में जनता ने अपना संदेश दे दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव किया और यही कारण है कि ये समुदाय अब पीडीए की ओर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की ‘डबल इंजन’ वाली राजनीति को राज्यों में सबक मिला है और कई जगह भाजपा पीछे रह गई है।
सपा के संगठन विस्तार पर अखिलेश ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होना है। नेताजी की हमेशा से यह मंशा रही है कि पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ‘हम आज ओडिशा में बीज बोने जा रहे हैं — पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी और हम राष्ट्रीय पार्टी बनने की दिशा में काम कर रहे हैं। आगे हम सभी राज्यों पर चुनाव लड़ेंगे।’
भाजपा घुसपैठियों से ज्यादा घूस पर देती है ध्यान
अमित शाह के ‘घुसपैठिए’ वाले बयान पर सपा नेता ने अमित शाह को ही घेरा और कहा कि 11 साल से केंद्र में सरकार भाजपा की ही है, इसलिए अगर घुसपैठियों आए हैं तो उन्हें रोकने की जिम्मेदारी भी बीजेपी पर ही आती है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी घुसपैठियों की बात करती है — यह समझ में नहीं आता। 11 साल से कौन घुसपैठिए आए हैं, इसका जवाब सरकार को ही देना है। भाजपा घुसपैठियों से ज्यादा घूस पर ध्यान देती है।’
वोट चोरी और एसआईआर पर बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरा
वोटर-लिस्ट और वीवीपैट पर अखिलेश ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में खुली वीवीपैट पर्चियों के मिलने से सवाल उठते हैं और चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना चाहिए कि वोटर सूची में कोई हेराफेरी न हो।
अखिलेश ने चुनाव आयोग से निष्पक्षता की अपील करते हुए कहा, ‘हमारा निवेदन है कि सरकार चुनाव आयोग के काम में हस्तक्षेप न करे। निष्पक्ष चुनाव हो तो भाजपा बड़े अंतर से हार सकती है।’
बायोमेट्रिक पहचान और वोटर लिस्ट को बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि पार्टी मतदान केंद्र एजेंट (बीएलए) बनाई है, जो बीएलओ के साथ घूमकर यह नजर रख रहे हैं कि कहीं गड़बड़ी न हो।
उन्होंने सुझाव दिया कि आधार-कार्ड जैसे दस्तावेजों में चेहरे की पहचान सम्भव हो। आज इतनी तकनीक है कि ऐसा कार्ड बनाया जा सकता है जिसमें फेस पहचान हो।
उन्होंने एसआईआर पर आधार कार्ड को नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं मानने पर कहा कि सरकार ने आधार कार्ड का सभी जगह इस्तेमाल किया। बैंक हो, पासपोर्ट और रजिस्ट्री। सभी जगह जब आधार का इस्तेमाल हो रहा है तो एसआईआर में उसे स्वीकार क्यों नहीं किया जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार अपना ही बनाया कार्ड नहीं मानता तो सवाल खड़ा होता है। उन्होंने मांग की कि वोटर-लिस्ट ऐसी हो कि उसमें चेहरे से पहचान की जा सके।
यह भी पढ़ें : ‘कहां से लड़ोगे चुनाव…’, वीडियो कॉल पर अखिलेश यादव और तेज प्रताप के बीच सियासी चर्चा वायरल

