पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक तस्वीर ने हंगामा दिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा पर दिल्ली के बाद बिहार में भी वोट डालने वाली तस्वीर सामने आने के बाद सियासी माहौल गर्म हो गया। सांसद राकेश सिन्हा ने बेगूसराय में वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने एक्स पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की थी।
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पोस्ट कर कहा कि कमाल का खेल हो गया। पोस्ट में सिन्हा की दो तस्वीरें शेयर की गईं। एक फोटो दिल्ली विधानसभा चुनाव में द्वारका इलाके में वोट डालने के बाद की है, जबकि दूसरी मनसेरपुर बेगूसराय में मतदान करने की। ये तस्वीरें खुद सिन्हा के ट्वीट से ली गई हैं।
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेते ने पूछा कि बीजेपी नेता राकेश सिन्हा ने फरवरी 2025 में दिल्ली चुनाव में वोट डाला और नवंबर 2025 में बिहार चुनाव में भी। यह किस योजना का हिस्सा है।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मतदान के समय बीजेपी पर वोट की चोरी का आरोप मढ़ा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बीजेपी नेता और आरएसएस के विचारक राकेश सिन्हा ने दिल्ली चुनाव में वोट डाला और आज बिहार में भी। उन्होंने बीजेपी पर खुलेआम चोरी करने का इल्जाम लगाया।
राकेश सिन्हा ने दिया आरोपों का जवाब
राकेश सिन्हा ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति इतनी सस्ती हो जाएगी, यह सोचा नहीं था। संविधान में विश्वास रखने वालों पर उंगली उठाने वाले सौ बार विचार करें। मेरा नाम पहले दिल्ली की वोटर लिस्ट में था। बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की वजह से मैंने अपना नाम गांव मनसेरपुर बेगूसराय में ट्रांसफर कराया। क्या इस आधार पर मैं मानहानि का मुकदमा करूं।
उन्होंने आगे बताया कि उनका पैतृक घर बेगूसराय में ही है। मैं जड़ों से कटा व्यक्ति नहीं हूं। वोट डालने के लिए खर्च करके, छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचा हूं। संविधान की बातें कौन कर रहा है। आम आदमी पार्टी तो लोकतंत्र के लिए धब्बा है। साथ ही उन्होंने बेगूसराय का वोटर कार्ड भी एक्स पर साझा किया।

