EOW की रिमांड खत्म होने पर स्पेशल कोर्ट में किए गए थे पेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को एक बार फिर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिय गया है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने सोमवार को रिमांड खत्म होने पर चैतन्य बघेल को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चैतन्य को 13 अक्टूबर तक जुडिशल रिमांड पर भेजा है।
चैतन्य के साथ ही शराब घोटाले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी दीपेंद्र चावड़ा को भी 13 अक्टूबर तक की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
ईडी की गिरफ्तारी के बाद 2 महीने से जेल में बंद चैतन्य के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पेश किए जाने के बाद EOW ने चैतन्य को 24 सितंबर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। 6 अक्टूबर तक यह रिमांड पूरी हुई।
इस दौरान चैतन्य से कड़ी पूछताछ की गई है। EOW ने चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिलने का दावा किया है।
चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को उनके जन्मदिन के दिन शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। तब से चैतन्य जेल में हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, शराब घोटाले में EOW ने किया गिरफ्तार