रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वातिनी से आए एक छात्र की अंबेडकर अस्पतान में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृत छात्र सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले नैजुल (22) मानसिक रोगी था और चार दिन से उसका इलाज चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुुसार एस्वातिनी का सेनजेलवे सिसोनके निकमबुले (22) पढ़ाई करने रायपुर आया था। मुंबई एयरपोर्ट पर बैग गुम हो जाने की वजह से उसने एंबेसी को सूचना दी थी। रायपुर के जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ था, एस्वातिनी एंबेसी ने वहां से जानकारी मांगी थी। इसके बाद ही एस्वातिनी एंबेसी उसे रायपुर लेकर आई थी।
19 सितंबर को मुंबई से रायपुर पहुंचा। जिसके बाद से उसकी तबियत खराब हो गई थी। उसे यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया था। तभी इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया।
देवेंद्र नगर थाने में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। देवेंद्र नगर टीआई जितेंद्र एसैया ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर मृतक का हुआ बैग चोरी हो गया था । बैग में मानसिक रोग की दवाईयां थीं। 22 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसके परिजनों और एंबेसी काे सूचना दे दी गई है।
टीआई ने बताया कि मृतक के परिजनों ने यूनिवर्सिटी में ही पढ़ने वाले दो छात्रों को शव ले जाने के लिए अधिकृत किया है। पोस्टमार्टम के बाद अधिकृत लोगों का शव सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : नेपाली छात्रा की मौत : सुरक्षा और विश्वास बहाल हो