भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नगर निगम (BMC) के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू पर जन शिकायत निवारण बैठक के दौरान ही हमला कर दिया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एडिशनल कमिश्नर पर हमला करने वाले बीजेपी से जुड़े लोग हैं। यह घटना सोमवार की है, जिसके बाद से ओडिशा में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भुवनेश्वर में बीएमसी एडिशनल कमिश्नर साहू करीब 11:30 बजे जन शिकायतें सुन रहे थे इसी दौरान 6-7 लोग उनके चैंबर में घुसे और उनकी कॉलर पकड़कर उन्हें ऑफिस से बाहर घसीट लिया। हमलावरों ने उन्हें लात-घूसों से पीटा।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया और साहू ने खारवेलनगर थाने में है। साहू ने बताया कि पार्षद जीबन राउत ने उन पर किसी के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और फिर उनके साथियों ने हमला कर दिया।
इस घटना के बाद ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने विरोध में हड़ताल घोषणा की थी, लेकिन मुख्यमंत्री के कार्रवाई के वादे के बाद इसे टाल दिया गया। वीडियो में हमलावरों को साहू को घसीटते और गाली-गलौज करते देखा जा सकता है, जिससे वहां मौजूद लोग दंग रह गए।
एडिशनल कमिश्नर ने क्या बताया
एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू ने मीडिया को बताया कि जब वह शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे, तभी बीएमसी पार्षद जीबन राउत सहित पांच-छह उनके मेरे चैंबर में घुस आए। चैंबर में घुसते ही पार्षद ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने जग भाई के साथ दुर्व्यवहार किया है। लेकिन जब एडिशनल कमिश्नर ने इससे इनकार किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और हाथापाई की गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्यालय परिसर से उनको घसीटते हुए बाहर लाया जाता है और अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।