मुंबई। कुवैत से हैदराबाद जा रही INDIGO की फ्लाइट 6E 86 को 2 दिसम्बर मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी ईमेल के जरिए दिल्ली एयरपोर्ट को भेजी गई थी। सूचना मिलते ही पूरे सिस्टम में हड़कंप मच गया और फ्लाइट को तुरंत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह करीब 8:10 बजे सुरक्षित उतार लिया गया। अभी विमान की गहन सुरक्षा जांच चल रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट को आया था धमकी भरा ई-मेल
जानकारी के मुताबिक, रात में दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल आया जिसमें इंडिगो की इस फ्लाइट में बम होने का दावा किया गया। एयर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा एजेंसियों ने फौरन अलर्ट जारी किया। फ्लाइट उस समय भारतीय हवाई क्षेत्र में थी, इसलिए सबसे नजदीकी बड़े एयरपोर्ट मुंबई को चुना गया और पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग के निर्देश दिए गए। लैंडिंग के बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए।
फ्लाइट ने कुवैत से रात 1:56 बजे भरी थी उड़ान
FlightRadar24 के अनुसार इंडिगो का एयरबस A321-251NX विमान कुवैत से रात 1:56 बजे उड़ा था और सुबह हैदराबाद पहुंचना था लेकिन धमकी के कारण प्लान बदलना पड़ा। लैंडिंग के बाद मुंबई एयरपोर्ट के दूरस्थ क्षेत्र में विमान को खड़ा किया गया है। बॉम्ब स्क्वायड, CISF और डॉग स्क्वायड की टीमें पूरी तरह जांच कर रही हैं। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
एक हफ्ते में दूसरी बार मिली ऐसी धमकी
यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले ही 23 नवंबर को बहरीन से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट को भी बम की धमकी मिली थी, जिसे मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी लगातार हो रही ऐसी धमकियों ने एयरपोर्ट और एयरलाइंस की सुरक्षा व्यवस्था को और सतर्क कर दिया है।

