बिलासपुर। बिलासपुर ट्रेन हादसे के दो दिन बाद पूर्व मंत्री व विधायक अमर अग्रवाल अस्पताल में घायलों का हाल चाल लेने के पहुंचे, जिस पर आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने कटाक्ष कर दिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि आपके बिलासपुर विधायक जाग गए हैं।

आपको बता दें कि 4 नवंबर को बिलासपुर में गेवरा रोड-बिलासपुर मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन (MEMU) खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 20 घायल हो गए थे।
विधायक अमर अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने आज अरपा मेडिसिटी, रेलवे अस्पताल, सिम्स और अपोलो अस्पताल जाकर घायल यात्रियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।

उनके पोस्ट के बाद AAP की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला पोस्ट में लिखा, “बड़े जल्दी जाग गए विधायक महोदय जी, अभी और दो दिन सोना था, फिर जाना था न।“

