PM Modi Chat with Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में इतिहास रच दिया। 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब जीतने वाली टीम का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 नवंबर को अपने आधिकारिक आवास पर किया। इस खास मुलाकात में जीत की खुशी बंटी, बल्कि खिलाड़ियों के साथ हल्के-फुल्के किस्से, पुरानी यादें और देश के भविष्य पर बातें भी हुईं। पीएम मोदी ने खुद इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
तीन हारों के बाद शानदार वापसी
पीएम मोदी ने टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी साथियों की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि लीग चरण में लगातार तीन मैच हारने और सोशल मीडिया पर आई आलोचनाओं के बावजूद खिलाड़ियों ने जो हिम्मत और जोश दिखाया, वह पूरे देश की नई पीढ़ी के लिए मिसाल है। ‘आपकी यह वापसी हर भारतीय को सिखाती है कि हार से डरना नहीं, बल्कि उससे सीखकर आगे बढ़ना चाहिए,’ पीएम ने जोर देकर कहा। टीम ने न सिर्फ फाइनल जीता बल्कि पूरे टूर्नामेंट में कमाल कर दिखाया।
2017 की यादें ताजा, अब ट्रॉफी के साथ मुलाकात
मुलाकात के दौरान हरमनप्रीत कौर ने भावुक होकर 2017 की बात याद की। ‘उस समय हम बिना ट्रॉफी के आपसे मिले थे, सर। लेकिन आज हम वही ट्रॉफी लेकर आए हैं, जिसके लिए सालों की मेहनत की। अब ऐसी मुलाकातें बार-बार हों, यही हमारी कामना है।’ उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पीएम की तारीफ की और कहा,’ आप हमेशा हमें प्रेरित करते रहे हैं। आज देश की बेटियां खेल हो या कोई और क्षेत्र, हर जगह आगे बढ़ रही हैं। इसमें आपका सहयोग रहा है’.
‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ति शर्मा ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि वह लंबे अर्से से पीएम से मिलने का इंतजार कर रही थीं। 2017 में पीएम के शब्द याद करते हुए बोलीं,’आपने तब कहा था- मेहनत करते रहो, सपना जरूर पूरा होगा। आज वह सपना सच हो गया।’ फाइनल में दीप्ति ने 5 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई, साथ ही पूरे टूर्नामेंट में 22 विकेट और 215 रन बनाए।
हंसी-मजाक भरी बातें, खिलाड़ियों के राज खोले
मुलाकात में माहौल हल्का और खुशनुमा रहा। पीएम मोदी ने दीप्ति से उनके इंस्टाग्राम पोस्ट और बांह पर बने भगवान हनुमान के टैटू के बारे में पूछा। ‘टैटू लगाकर घूमती हो, इससे क्या ताकत मिलती है?’ दीप्ति मुस्कुराईं और बोलीं, ‘यह मुझे मुश्किल वक्त में हिम्मत देता है। जय श्री राम लिखना भी मेरी आस्था का प्रतीक है।’ हरमनप्रीत से पीएम ने फाइनल मैच के बाद मैच की गेंद जेब में रखने का राज पूछा। कप्तान ने हंसते हुए कहा,’ सर, यह मेरे पास आ गई थी, तो सोचा रख ही लूं। अभी भी मेरे बैग में सुरक्षित है!’
शेफाली वर्मा से कैच लेने से पहले हंसने का किस्सा पूछा तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया, ‘मन ही मन बोल रही थी- आ जा कैच, मेरे पास आ जा। फिर हंसी आ गई जब सचमुच आ गई!’ सीमर अमनजोत कौर के उस वायरल कैच पर भी बात हुई, जो कई फिसलन के बाद पकड़ा गया था। अमनजोत बोलीं, ‘यह फंबल देखकर मजा आता है!’ पीएम ने कहा, ‘कैच पकड़ते वक्त गेंद पर नजर, लेकिन उसके बाद ट्रॉफी पर।’ तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके भाई पीएम के बड़े फैन हैं। इतना सुनते ही पीएम ने तुरंत न्योता दिया, ‘उन्हें बुला लो, मिलेंगे।’
फिट इंडिया का संदेश, मोटापे पर चिंता
पीएम ने खिलाड़ियों से देश की युवा लड़कियों को फिट रहने का पैगाम देने को कहा। ‘देश में मोटापे की समस्या बढ़ रही है। फिट इंडिया ही इसका हल है। आप अपने स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित करो।’ चोटिल प्रतिका रावल, जो बांग्लादेश मैच में टखने की चोट से नॉकआउट मिस कर गईं, व्हीलचेयर पर टीम के साथ मौजूद रहीं। पीएम ने 2021 के इंग्लैंड मैच में हरलीन देओल के शानदार कैच की भी याद दिलाई।
हरमनप्रीत ने पीएम से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं। जवाब में पीएम बोले, ‘यह मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।’ मुलाकात खत्म होते ही पीएम ने विश्व कप ट्रॉफी को छुआ और खिलाड़ियों का मुंह मीठा करवाया। फिलहाल भारतीय महिला क्रिकेट की यह जर्नी अब नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है।

