पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह 7 बजे से 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। यह चरण राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों को कवर करता है। सुबह 9 बजे तक 13.13 % मतदान हुआ। 11 बजे तक 27.11 फीसदी मतदान हो चुका है।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्री चुनाव मैदान में हैं।
पटना समेत राज्यभर में कुल 45,341 बूथ बनाए गए हैं, जहां 3 करोड़ 75 लाख से ज्यादा मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 122 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 1,314 प्रत्याशियों का भविष्य आज ईवीएम में कैद होगा।

मतदान में युवा मतदाताओं की भागीदारी अच्छी है, लेकिन ठंडे मौसम के कारण कुछ क्षेत्रों में देरी हुई। फिलहाल कोई बड़ी घटना रिपोर्ट नहीं हुई है, लेकिन सीमावर्ती जिलों जैसे किशनगंज और अररिया में नकली वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग की आशंका जताई जा रही है।
नेपाल सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात हैं, और ईसीआई ने वेबकास्टिंग को अनिवार्य कर दिया है। एक छोटी घटना पूर्वी चंपारण के एक बूठ में ईवीएम खराबी के कारण दर्ज की गई, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया।
मीडिया में सूत्रों के हवाले से बताया कि कुछ जगहों पर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसके खिलाफ साइबर सेल अलर्ट पर है। कुल मिलाकर, प्रशासन का दावा है कि 99% केंद्र सुरक्षित हैं।
डिप्टी सीएम के काफिले पर पथराव, आरजेडी प्रत्याशी ने दरोगा को धमकाया
लखीसराय में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ है। पथराव किए गए हैं। कार पर गोबर और चप्पलें फेंकी गईं हैं। इस हमले से नाराज डिप्टी सीएम ने कहा, ‘ये सब राजद के गुंडे हैं। NDA जीत रहा, तो इन्हें तकलीफ हो रही है। इन सब की छाती पर बुलडोजर चलेगा।’
मनेर से आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र आईडी कार्ड मांगने पर भड़क गए। उन्होंने दरोगा को धमकाते हुए कहा- यहीं आग लगा दूंगा। राजद विधायक का कहना है कि प्रशासन को मतदाता पहचान पत्र चेक करने का अधिकार किसने दिया।
इधर, सारण के मांझी सीट से सीपीआई प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार की गाड़ी पर हमला हुआ है। पटना में नाक में ऑक्सीजन पाइप लगाकर महिला वोटर बूथ पर पहुंची, लेकिन वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। नाराज महिला आयोग के ऑफिस पहुंची है।
RJD ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप
महुआ में एक मतदाता को ईवीएम की तस्वीर खींचते पकड़े जाने पर हिरासत में लिया गया। वहीं, पटना के दानापुर क्षेत्र में ईवीएम खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई।
जदयू ने बूथ कैप्चरिंग का इल्ज़ाम लगाया। उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली गुल की जा रही है। धीमी गति से वोटिंग कराने के इरादे से बिजली कटवाई जा रही है। जानबूझकर मतदान को सुस्त बनाया जा रहा है। चुनाव आयोग तुरंत कदम उठाए।
आरजेडी के दावों पर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया दी। आयोग ने आरजेडी के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और गुमराह करने वाला करार दिया। ईसी ने स्पष्ट किया कि सभी पोलिंग सेंटरों पर वोटिंग सुचारु रूप से जारी है।
उधर मरीचा चौक, सराय में राजद कार्यकर्ता पर हमला हुआ है। पार्टी ने भाजपाई पर हमले का आरोप लगाया है। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग चुनाव आयोग से की गई है।

