बीजापुर जिले के पिड़िया इलाके में नक्सलियों के लगाए IED BLAST में एक आदिवासी मासूम बालक घायल हो गया। लगातार निर्दोष ग्रामीण नक्सलियों के बिछाए बारूदी सुरंगों का शिकार बन रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बच्चा खेलते वक्त आईईडी की चपेट में आ गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सूचना मिलते ही सीआरपीएफ की 199वीं और 85वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और घायल बालक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की जा रही है।

