रायपुर। दिग्गज भाजपा नेता और कई बार मंत्री रह चुके ननकी राम कंवर (Nankiram Kanwar) ने कोरबा के कलेक्टर के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक चिट्ठी लिख कर कहा है किकलेक्टर अजित बसंत को यदि तीन दिनों के भीतर नहीं हटाया गया तो वे शासन/प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठेंगे।
ये वहीं कलेक्टर अजित बसंत हैं जिनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे राज्यपाल रमेन डेका के साथ सोफे पर बैठे हुए थे और सामने ननकी राम कंवर खड़े हुए थे। श्री कंवर ने अपनी चिट्ठी में अजित बसंत के लिए ‘हिटलर प्रशासक’ विशेषण का प्रयोग किया है।
ननकी राम कंवर ने चार पेज की एक चिट्ठी मुख्यमंत्री को लिखी है जिसमें उन्होंने साफ लिखा कि वे अजित बसंत के खिलाफ अब तक कई मामले सरकार के संज्ञान में ला चुके हैं लेकिन सरकार का मौन रहना यह बताता है कि अजित बसंत को सरकार में बैठे नेता व अधिकारियों का संरक्षण मिल रहा है।


श्री कंवर ने लिखा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के आने के बाद भी ऐसे कलेक्टरों द्वारा लोगों के हित में काम नहीं करना,लोगों के अधिकारों का हनन करना और व्यक्तिगत दुश्मनी के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग करना लोकतंत्र के लिए खतरा है।


अपनी चिट्ठी में ननकी राम कंवर ने कलेक्टर के खिलाफ 14 आरोप लगाए जिसमें स्वयं उनसे(श्री कंवर से) दुर्व्यवहार से लेकर उनके समर्थकों के खिलाफ दुर्भावनावश कार्रवाई करने और भ्रष्टाचार के बड़े आरोप शामिल हैं।
22 सितंबर की तारीख को जारी इस चिट्ठी की प्रति मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय), पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त बिलासपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव तथा संगठन महामंत्री पवन साय को भी दी गई है।
इस पूरे मामलेे में कलेक्टर अजीत वसंत का पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। उनका पक्ष मिलते ही इस खबर में अपडेट किया जाएगा।