लेंस डेस्क। Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मची है, जिसमें चार लोगों की जान चली गई। भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया और कई सड़कें टूट गईं। इलाके में जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया है। कम से कम 10 से अधिक घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।
किश्तवाड़ जिले में भी बादल फटने की खबरें सामने आई हैं। तेज जलप्रवाह ने सड़कों को नुकसान पहुंचाया और कई घर मलबे में दब गए। डोडा के थाथरी उप-मंडल में बादल फटने से हालात और बिगड़ गए, जहां अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए।
लगातार बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए। प्रशासन ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। प्रभावित इलाकों में मलबा हटाने का काम जारी है, हालांकि अभी तक और नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में भी बादल फटने की सूचना है। ललोन गला और लोदरा के बीच बग्गन नाले में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे मवेशी चराने गए आठ लोग फंस गए। बसंतगढ़ के SHO राबिन चलोत्रा ने बताया कि फंसे हुए लोग नाले के बीच सुरक्षित स्थान पर हैं और उनकी मदद के लिए लोदरा पुलिस चौकी से बचाव दल भेजा गया है।
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण यातायात पूरी तरह ठप है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से बात कर स्थिति का जायजा लिया। उनके मुताबिक, भलेसा के चरवा इलाके में अचानक बाढ़ आई, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।