लेंस डेस्क। मानसून ( Monsoon alert ) देश के सभी राज्यों में पहुंच चुका है और अपना कहर बरपा रहा है । इसी कड़ी में मानसून की गति बरकरार है और कई राज्यों में इसका प्रभाव साफ तौर पर दिख रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने 5-10 जुलाई के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है इस दौरान कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। देश के कई राज्यों में भारी बारिश आज भी जारी है ।
उत्तर भारत में हाहाकार
उत्तराखंड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गईं हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बद्रीनाथ हाईवे बंद कराया है जबकि वाहनों पर सुरक्षा के मद्देनजर रोक लगाया गया है। लैंडस्लाइड के बाद हुए मलबे को हटाने का कार्य जारी है जबकि भारी बारिश के चलते दिक्क्तें बनी हुईं हैं बदरीनाथ यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी हो रही है और ट्रैफिक रुक गया है, प्रशासन की टीमें मलबा हटाने का काम कर रही हैं ताकि रास्ता जल्द खुल सके। रुद्रप्रयाग और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है।
इधर हिमाचल प्रदेश में भी 20 जून से 6 जुलाई तक बादल फटने की 19 घटनाएं हो चुकी हैं। प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड से कई जानें जा चुकीं हैं । जबकि राज्य में 269 सड़कें बंद हैं।
उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है, अयोध्या में सरयू नदी उफान पर है जलस्तर 91.35 मीटर पहुंच गया है वॉर्निंग लेवल यह सिर्फ 20 सेमी नीचे है। गंगा यमुना भी उफान पर है तटीय इलाकों में अलर्ट किया गया है, खतरे को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है ।
राजस्थान के सीकर में हुई तेज बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई है और निचले इलाकों में पानी भर गया है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
मध्य भारत जलमग्न
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है और जमकर बारिश हो रही है। शहडोल में बीते 24 घंटे में 4 इंच बारिश हुई है, बाढ़ जैसी स्थिति बनते देख प्रशासन सतर्क है, यहां बीते रात कई घरों में पानी भर गया जिससे काफी नुकसान हुआ है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्रामीण बाढ़ में फंसे होने के बाद रेस्क्यू कराया गया है । ग्रामीण अब सुरक्षित हैं, प्रशासन ने सतर्कता बनाए रखने की अपील की है। सरगुजा और बस्तर संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं बीते 2 दिनों से राजधानी रायपुर में भी जमकर बारिश हो रहीं हैं सड़के जलमग्न है ।
महाराष्ट्र में भी हालात खराब है नागपुर के कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने विदर्भ क्षेत्र के लिए अगले 48 घंटों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई और आसपास के तटीय इलाके अलर्ट पर हैं लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
देश भर में बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल भराव देखने को मिल रहा है। सड़कों पर नालियों का पानी भर आया है। देश के अधिकांश इलाकों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी है।

