रायपुर। रायपुर के कई रिहायशी इलाकों में पानी की भारी किल्लत से गुजरना पड़ रहा है। आलम ये है कि लोग तालाब का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। रायपुर नगर निगम के परसुलीडीह इलाके में पानी को लेकर हाहकार मचा हुआ है। इलाके के लोगों ने रविवार को नगर निगम जोन 9 दफ्तर का घेराव किया। पिछले एक हफ्ते से प्रदर्शनकारी पानी की समस्या को लेकर धरना दे रहे थे। रविवार को प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूटा और सभी प्रदर्शनकारी (Water Problem) नगर निगम कार्यालय पहुंच गए।
द लेंस से बातचीत में एक महिला ने बताया कि पिछले 10 सालों से हम पानी की समस्या से जूझ रहें हैं। घर में पीने के लिए भी पानी नहीं है। खरीदकर पानी पीना पड़ता है। हम जब भी प्रदर्शन करते हैं तो कुछ दिनों तक पानी मिल जाता है। लेकिन, एक दो दिन बाद पानी बंद हो जाता है। पहले पानी 15 मिनट के लिए आता था, अब 2 मिनट भी नहीं आता है। हम लोग यहीं बैठेंगे जबतक पानी की समस्या हल नहीं हो जाती।
दूसरी प्रदर्शनकारी महिला ने बताया कि जब हम पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत जाते हैं तो बोला जाता है कि यह क्षेत्र में नहीं आता है। जब नगर निगम जाते हैं तो वो भी बोल देते हैं कि आप हमारे क्षेत्र में नहीं आते। तो क्या हम लोग एलियन हैं दूसरे ग्रह से आए हैं। हमारे घरों में पानी नहीं है। खाना नहीं बन पा रहा है। 10 सालों से यही समस्या है। हमलोग तालाब को पानी का उपयोग कर रहें हैं। तालाब के पानी से हमारे बच्चों की तबियत खराब हो रही है। हम लोग तबतक प्रदर्शन करेंगे जबतक पानी की सप्लाई नहीं मिल जाती है।