रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर बैटरी गाड़ी लाने के विरोध में लाइसेंसी कुलियों (पोर्टर्स) का आंदोलन आज खत्म हो गया है। पूर्व विधायक अरुण वोरा के साथ कुलियों के रेल मंडल प्रबंधक (DRM) दयानंद से मुलाकात के बाद यह आंदोलन स्थगित कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधीन रायपुर रेलवे लायसेंसी पोस्ट मजदूर सहकारी संस्था के बैनर तले कुलियों ने 6 अक्टूबर से आंदोलन शुरू किया था।
स्टेशन पर शुरू की जाने वाली बैटरी ऑपरेटेड कार सेवा का कुली विरोध कर रहे हैं। उनके इस विरोध दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा रायपुर के दिप्तेश चटर्जी शामिल हुए। पूर्व विधायक के साथ कुलियों ने DRM से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
अपने ज्ञापन में कुलियों ने लिखा है कि बैटरी गाड़ी का जो टेंडर निकाला गया है, उनकी शर्तों में लगेज नहीं ढोने की शर्त अनिवार्य रूप से जोड़ी जाने और भविष्य में किसी भी तरह का संशोधन नहीं किए जाने की मांग की है।
इसके अलावा बैटरी कार में सामान्य व्यक्ति का लगेज ढोने पर रेल प्रशासन नियम के विरुद्ध लगेज ढोने पर टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई करने की मांग की है।
इन दोनों मांगों पर डीआरएम ने स्वीकृति दी है और संशोधित निविदा की कॉपी के साथ ही कुलियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है।
यह भी पढ़ें : स्टेशन के प्लेटफॉर्म में बैटरी गाड़ियों के खिलाफ 105 कुली और उनका परिवार कर रहे आंदोलन