नई दिल्ली/ रायपुर। जाने-माने कवि श्रीकांत वर्मा की जयंती पर बीते 18 सितंबर को नई दिल्ली में साहित्य के क्षेत्र में 21 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित करने के बाद अब श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट की मेजबानी में 25 सितंबर को साहित्यकारों का बडा जमावड़ा किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसका न्योता हाल ही में श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट से जुड़े पत्रकार राणा यशवंत की ओर से भेजा गया है।
यह बताना भी जरूरी है कि श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट की स्थापना कुछ बरस पहले हथियारों की दलाली की वजह से आपराधिक मामलों का सामना कर चुके उनके बेटे डॉ. अभिषेक वर्मा ने की है। वैसे अभिषेक वर्मा इन दिनों शिवसेना ( शिंदे) के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं।
18 सितंबर को दिल्ली में हुए कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा ने साहित्य के क्षेत्र में देश में सर्वाधिक राशि वाले 21 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट पत्रकारिता के क्षेत्र में पांच लाख रुपये का एक पुरस्कार तथा कला के क्षेत्र में दो-दो लाख रुपये के पुरस्कार भी देगा।
वैसे अभिषेक वर्मा 21 सितंबर को रायपुर में थे और वहां भी एक प्रेस कांफ्रेंस कर श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट की जानकारी दी थी। अभिषेक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि उनके पिता श्रीकांत वर्मा की कविताएं आज भी प्रासंगिक हैं। व्यवस्था विरोधी साहित्य को लेकर उन्होंने कहा था कि श्रेष्ठ साहित्य पुरस्कार का हकदार होगा, चाहे वह व्यवस्था विरोधी ही क्यों न हो। अभिषेक वर्मा ने यह भी कहा था कि वह रायपुर-बिलासपुर हाईवे के बीच किसी जगह दिल्ली के भारत मंडपम की तरह एक सांस्कृतिक केंद्र भी बनाना चाहते हैं। हमें सरकार जमीन बताए तो हम उसका बाजार दाम पर भुगतान कर देंगे।
25 सितंबर को दिल्ली स्थित कांस्टिट्यूशन क्लब में होने वाले कार्यक्रम के बारे में राणा यशवंत ने अपनी फेस बुक पोस्ट और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के व्हाट्सअपग्रुप पर खुद ही सूचित किया है।
इस कार्यक्रम को स्पंदन नाम दिया गया है। दिलचस्प यह है कि इस कार्यक्रम में वैचारिक सीमाओं का कोई बंधन नजर नहीं आ रहा है। मसलन इसमें एक सत्र में पद्मभूषण से सम्मानित रामबहादुर राय से लेकर वरिष्ठ कथाकार अब्दुल बिस्मिल्लाह और पुष्पेश पंत जैसे लेखक शामिल हैं। यही नहीं, इसमें वरिष्ठ कथाकार नासिरा शर्मा से लेकर मंचीय कवयित्री अनामिका जैन अंबर तक हैं।
दिन भर चलने वाले इस आयोजन में के कुछ और नामों पर गौर किया जा सकता है, जिनमें अन्नू कपूर, गीताश्री, आलोक श्रीवास्तव, दिनेश कुशवाहा, अणुशक्ति सिंह, नीलोत्पल मृणाल, व्याेेेमेश शुक्ला और गरिमा सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : शिवसेना के राष्ट्रीय समन्वयक अभिषेक वर्मा को राहुल गांधी में नजर नहीं आती लीडरशिप क्वालिटी, मोदी की तारीफ की