नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
कर्नाटक पुलिस ने कर्नाटक के बेलगावी जिले के हुलिकट्टी गांव के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी को कथित तौर पर दूषित करने के आरोप में श्रीराम सेना के एक नेता और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने दूषित पानी पीने से ग्यारह बच्चे बीमार पड़ गए।
तीनों ने कथित तौर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक, जो मुसलिम हैं, के खिलाफ साजिश रचते हुए पीने के पानी में कीटनाशक मिलाया था। तीनों आरोपियों की पहचान श्रीराम सेना की सवदत्ती तालुका इकाई के अध्यक्ष सागर पाटिल, कृष्णा मदार और मगनगौड़ा पाटिल के रूप में हुई है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर एस. गुलेड ने शनिवार को कहा, “कुछ छात्रों ने पानी में दुर्गंध महसूस की और प्रधानाध्यापक व एक अन्य शिक्षक को सूचित किया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पानी पीने वाले कुछ छात्रों को मतली की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और वे ठीक हो गए।”
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने एक बयान में बताया कि बेलगावी जिले के सवादत्ती तालुका के हुलिकट्टी गांव में स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, जो मुस्लिम समुदाय से हैं, को निशाना बनाने की नीयत से श्रीराम सेना के तालुका प्रमुख सागर पाटिल और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर स्कूल के बच्चों के पीने के पानी में जहरीला पदार्थ मिलाने का आरोप है, ताकि प्रधानाध्यापक का तबादला करवाया जा सके। यह घटना करीब दो हफ्ते पहले हुई थी, जिसमें कई बच्चे बीमार हो गए थे, लेकिन सौभाग्यवश किसी की मृत्यु नहीं हुई।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “धार्मिक उन्माद और नफरत की भावना लोगों को मासूम बच्चों के खिलाफ इतना क्रूर बना सकती है।” उन्होंने इस घटना को सामाजिक एकता के लिए खतरा बताते हुए भाजपा नेताओं और श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक से पूछा कि क्या वे इस कृत्य की जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे?