रांची। Mallikarjun Kharge on Pahalgam attack : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उनका दावा है कि हमले से तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को खुफिया एजेंसियों से अलर्ट मिल गया था, लेकिन इसके बावजूद जरूरी कदम नहीं उठाए गए। खरगे ने यह सवाल भी उठाया कि जब सरकार को हमले की आशंका थी तो पर्याप्त सुरक्षा इंतज़ाम क्यों नहीं किए गए?
खरगे मंगलवार को रांची में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि पीएम मोदी को हमले से तीन दिन पहले एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें पहलगाम में आतंकी गतिविधियों की आशंका जताई गई थी। उन्होंने दावा किया कि इस रिपोर्ट के बाद ही पीएम मोदी ने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया।
“जब जानकारी थी, तो सुरक्षा क्यों नहीं?”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अगर पीएम को खुफिया रिपोर्ट मिली थी, तो सरकार ने देश की जनता और जवानों को सतर्क क्यों नहीं किया? अगर खतरा इतना बड़ा था कि प्रधानमंत्री ने अपनी यात्रा ही रद्द कर दी, तो फिर आम लोगों और सुरक्षाकर्मियों के लिए क्या इंतज़ाम किए गए?”
खरगे ने यह कहा “जब सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि यह एक इंटेलिजेंस फेलियर है, तो उसे जवाबदेही भी लेनी चाहिए। क्या हम उन लोगों की जान की कीमत नहीं समझते जो इस हमले में मारे गए?”
“कांग्रेस देश के साथ, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में समर्थन”
खरगे ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कठोर कार्रवाई में सरकार के साथ खड़े हैं। देश सबसे पहले आता है, पार्टी बाद में।” खरगे ने भाजपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह केवल जुमलों और प्रचार में विश्वास करती है, जबकि कांग्रेस जमीन पर जनता के लिए काम करती है। उन्होंने कहा, “हम गरीबों, आदिवासियों और किसानों के लिए संघर्ष करते हैं। झारखंड में हमारी सरकार आपके भरोसे से बनी है और हम वादे निभा रहे हैं”।