CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के परिसर में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अस्पताल के कचरा डिब्बे के नजदीक 5 से 6 महीने का एक भ्रूण पड़ा मिला, जिसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और स्टाफ के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति इसे यहां छोड़कर फरार हो गए थे। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत मौदहपारा थाने को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि संदिग्धों ने भ्रूण को डिब्बे में ठूंसने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर उसे वहीं पटक दिया। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज कब्जे में ले लिए हैं और उनमें नजर आ रहे दो संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही इनकी पहचान हो जाएगी और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले भ्रूण को कचरे के डिब्बे में डालने की कोशिश की लेकिन असफल रहने पर उसे डब्बे के पास ही छोड़कर भाग गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह भ्रूण अस्पताल से ही जुड़ा मामला है या बाहर से लाकर फेंका गया।
अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि सभी वीडियो और अन्य सबूत पुलिस को सौंप दिया गया है। हालांकि उन्होंने मीडिया को CCTV फुटेज देने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे तर्क दिया गया है की पुलिस की जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो इसलिए फुटेज को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।

