खेल डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पर दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। रऊफ ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ फाइटर प्लेन गिराने का इशारा किया था। आईसीसी की तरफ से कार्रवाई के बाद 4 नवंबर को मैच में वे नहीं खेले। इसके अलावा 6 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में भी नहीं खेल सकेंगे।
ICC ने मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। सूर्यकुमार पर आरोप था कि उन्होंने एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार किया था।
दरअसल, 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मुकाबले के दौरान हारिस रऊफ ने मैदान पर विमान गिराने का इशारा किया। यह इशारा पाकिस्तान के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दावे से जोड़ा गया, जिसमें पाकिस्तानी मीडिया ने भारतीय फाइटर प्लेन गिराने का झूठा दावा किया था।
मैच के दौरान रऊफ बाउंड्री लाइन पर भारतीय फैंस द्वारा लगाए जा रहे “कोहली, कोहली” नारों से भड़क गए थे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न में रऊफ की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए थे। उसी गुस्से में रऊफ ने विमान गिराने का जेस्चर किया।
इसके अलावा, उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान भारतीय बल्लेबाजों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को अपशब्द भी कहे थे। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा था, ‘हमने इसका जवाब बल्ले से दिया।’
ICC ने रऊफ को लेवल-2 उल्लंघन का दोषी ठहराया और उन्हें दो मैचों का बैन, दो डिमेरिट पॉइंट और दो बार 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया। साथ ही, सूर्यकुमार यादव को लेवल-1 उल्लंघन के तहत 30% मैच फीस कटौती का दंड दिया गया।
अन्य खिलाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई। अर्शदीप सिंह को मैच के बाद के इशारे में निर्दोष पाया गया। जसप्रीत बुमराह ने अपनी गलती स्वीकार की थी, उन्हें एक चेतावनी और एक डिमेरिट अंक दिया गया। सहीबज़ादा फरहान को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है।
मैच के बाद BCCI ने हारिस रऊफ और सहीबज़ादा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। वहीं PCB ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की हरकत को “खेल भावना के खिलाफ” बताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें : यह देश की आधी आबादी की सबसे पावरफुल जीत है

