देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2026 के लिए आवेदन का समय आ गया है। अगर आप बीटेक, बीई या बीआर्क जैसे कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो आज ही तैयारी शुरू करें। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक चालू कर दिया है। उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा दो चरणों में होगी, पहला जनवरी में और दूसरा अप्रैल में। हाल ही में सेशन-2 की तारीखों में मामूली बदलाव किया गया है लेकिन सेशन-1 वही रहेगी।
आवेदन कैसे करें?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन है और आसान रखी गई है।
कैसे फॉर्म भरें:
वेबसाइट पर जाएं: jeemain.nta.nic.in खोलें और ‘जेईई मेन 2026 सेशन-1 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
डिटेल्स भरें: नाम, जन्मतिथि, ईमेल और फोन नंबर जैसी बेसिक जानकारी दें।
फॉर्म पूरा करें: अकादमिक रिकॉर्ड, कैटेगरी और अन्य विवरण भरें।
दस्तावेज अपलोड: फोटो, साइनेचर और जरूरी प्रमाण-पत्र स्कैन करके लगाएं।
फीस जमा करें: ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से भुगतान करें।
सबमिट और सेव करें: फॉर्म जमा करने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
एनटीए ने सलाह दी है कि आवेदन से पहले आधार कार्ड, कक्षा-10 का सर्टिफिकेट और कैटेगरी प्रमाण-पत्र चेक कर लें। अगर कोई मिसमैच हो, तो समस्या हो सकती है। हालांकि आधार अपडेट का यह निर्देश परीक्षा केंद्र आवंटन से जुड़ा नहीं है।
परीक्षा की तारीखें: कब होगा क्या?
एनटीए ने जेईई मेन 2026 को दो सेशनों में आयोजित करने का प्लान बनाया है ताकि छात्रों को दो मौके मिलें।
सेशन-1: 21 से 30 जनवरी 2026 तक। एग्जाम सिटी जनवरी के पहले हफ्ते में घोषित होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले मिलेगा। रिजल्ट 12 फरवरी 2026 तक।
सेशन-2: 2 से 9 अप्रैल 2026 तक। आवेदन जनवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा। रिजल्ट 20 अप्रैल 2026 तक।
पहले सेशन-2 की तारीखें 1 से 10 अप्रैल बताई गई थीं लेकिन अब इन्हें थोड़ा आगे शिफ्ट कर दिया गया है। बाकी सभी डिटेल्स जल्द जारी होंगी।
कौन आवेदन कर सकता है? योग्यता के नियम
जेईई मेन में कोई उम्र सीमा नहीं है। अगर आपने 2024, 2025 या 2026 में कक्षा-12 पास की है या करने वाले हैं, तो अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी विषय: फिजिक्स और मैथ्स के साथ केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या टेक्निकल वोकेशनल सब्जेक्ट में से एक होना चाहिए। दाखिले के लिए संस्थान कक्षा-12 में कम से कम 75% अंक मांगते हैं (या बोर्ड टॉप 20 परसेंटाइल में होना चाहिए)।
फीस स्ट्रक्चर
कैटेगरी के हिसाब सेआवेदन शुल्क सेशन-1 के लिए है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा:
जनरल (लड़के): 1000 रुपये।
जनरल-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (लड़के): 900 रुपये।
जनरल (लड़कियां): 800 रुपये।
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर: 500 रुपये।
सेशन-2 के लिए अलग से फीस जमा करनी होगी।
एग्जाम पैटर्न और मार्किंग
पेपर-1 (बीटेक/बीई के लिए) में कुल 75 सवाल (300 अंक) होंगे। तीन सेक्शन: फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स। हर सेक्शन में 20 अनिवार्य + 5 वैकल्पिक सवाल (सभी 5 हल करने जरूरी)। पेपर-2 बीआर्क/बीप्लानिंग के लिए है। मार्किंग: सही जवाब पर +4, गलत पर -1। unanswered पर कोई कटौती नहीं। पैटर्न पिछले साल जैसा ही रहेगा।

