सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में मंगलवार देर रात हुए हादसे में चार मजदूरों की जान चली गई। जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत रायगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से संयंत्र में अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि मजदूर बॉयलर मशीन की मरम्मत के लिए लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे। लिफ्ट को 75 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचना था, लेकिन करीब 40 मीटर की ऊंचाई पर ही वह अचानक टूट गई और नीचे जा गिरी। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों के नाम अंजनी कुमार, मिश्रीलाल, रविंद्र कुमार और एक अन्य बताए गए हैं। घायलों में बबलू प्रसाद गुप्ता, राम सिंह, विजय सिंह, संजय कुमार, राम केश, रतन और बलराम शामिल हैं। इस हादसे के बाद प्लांट में काम करने वाले मजदूरों में गुस्सा भड़क उठा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डभरा पुलिस को तैनात किया गया है।
जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात को हुआ। उस समय लिफ्ट में 10 मजदूर सवार थे, अचानक लिफ्ट टूटकर गिर पड़ी, जिससे सभी मजदूर घायल हो गए।
लिफ्ट की मरम्मत हाल ही में 29 सितंबर को की गई थी और इसकी क्षमता करीब 2000 किलोग्राम थी। घायलों को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस अस्पताल में ले जाया गया, जहां चार मजदूरों की मौत हो गई। बाकी छह घायलों का इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।