रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में हार्ड कोर माओवादी क्षेत्र माने जाने वाले अबूझमाड़ इलाके के नक्सली अब सरेंडर करना चाहते हैं। नक्सलियों के सबसे मजबूत माड़ डिवीजन में एक्टिव माओवादियों ने 15 अक्टूबर तक समर्पण करने की घोषणा की है।
माड़ डिवीजन कमेटी की सचिव रणिता ने एक प्रेस नोट जारी कर नक्सल संगठन के नेता सोनू दादा के हथियार डालने वाले निर्णय का समर्थन किया है।
रणिता के पर्चे में लिखा है सशस्त्र संघर्ष को त्यागने के समर्थन में। रणिता ने पर्चे में लिखा, ‘पोलित ब्यूरो सदस्य सोनू के नेतृत्व में लिए गए सशस्त्र संघर्ष त्यागने की निर्णय को हमारी माड़ डिविजनल कमेटी समर्थन कर रही है।’
समर्थन की घोषणा के साथ रणिता ने लिखा, ‘हमारे डिवीजन में मौजूद कई विभागों के साथी भी इसके पक्ष में हैं। इससे पहले हमारे पार्टी महासचिव और हमारे ब्यूरो प्रभारी के नेतृत्व अप्रैल, मई महीनों में सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए कोशिशों को भी हम पूर्ण रूप में समर्थन किए थे। सशस्त्र संघर्ष को त्यागने के निर्णय को लेकर भी उस समय सहमति व्यक्त किए थे।’
उन्होंने लिखा कि देश में क्रांतिकारी आंदोलन में जरूरी बदलाव लाने में हमारे सेंट्रल कमेटी मेंबर विफल रहे हैं। आंदोलन को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के कई मौके मिले, लेकिन हम उनका इस्तेमाल नहीं कर सके। बदली हुई परिस्थितियों से मेल नहीं खाने वाले गलत निर्णयों के कारण हमारी कोशिशें विफल रहीं और इस स्थिति में सशस्त्र संघर्ष को त्याग कर सभी मित्र संगठनों से मिलकर जनता के बीच में काम करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें : अबूझमाड़ में बसवराजू को ढेर करने वाली फोर्स को मोदी-शाह ने दी बधाई