लेह। केंद्र सरकार के खिलाफ लेह में Gen-Z ने हल्लाबोल दिया है। लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्ज देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे समाजिक और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को समर्थन में उतरे छात्रों का प्रदर्शन आज हिंसक हो गया। जिसमें चार युवाओं की मौत हो गई। प्रदर्शन हिंसक होने के बाद सोनम वांगचुक ने फिलहाल अपनी भूख हड़ताल खत्म 15वें दिन खत्म कर दी।
वांगचुक लंबे समय से लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग उठाते आ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई स्पष्ट या ठोस कदम नहीं उठाया है।
प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस की बीच झड़प के बाद हिंसा देखने को मिली। छात्र सोनम वांगचुक के समर्थन में उतरे थे। इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ की गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया गया।
बड़ी संख्या में छात्रों ने लेह में बीजेपी आफिस के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी आफिस में आग लगा दी। इमारत में अफरा तफरी फैल गई। धुंए और आग की लपटें उठती हुईं देखी गईंं।
चार की मौत, 30 घायल
लेह में हुई हिंसक घटना में चार लोगों की जान चली गई। इस उग्र प्रदर्शन के दौरान लगभग 30 लोग घायल हो गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चार दिनों तक चलने वाले लद्दाख महोत्सव के अंतिम दिन के आयोजन को रद्द कर दिया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में बताया कि परिस्थितियों के कारण समापन समारोह को स्थगित करना पड़ा। विभाग ने स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक दलों, पर्यटकों और आम लोगों से असुविधा के लिए माफी मांगी।
लेह में पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोगों द्वारा राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद, जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार बिना पूर्व अनुमति के कोई जुलूस, रैली या मार्च आयोजित नहीं किया जा सकेगा।

लेह शहर में छात्रों ने केंद्र सरकार के विरुद्ध तीव्र आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद वहां के हालात तनाव पूर्ण हैं। सीआरपीएफ के साथ स्थानीय पुलिस फोर्स भी मौके पर तैनात की गई है।
सोनम वांगचुक ने 10 सितंबर से 35 दिन के अनशन पर हैं। उनका यह अनशन लेह-दिल्ली पदयात्रा और 16 दिन के अनशन के एक साल बाद हो रहा है। वह लेह के शहीद पार्क में चल रहे अनशन पर बैठे हैं। उनको समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में छात्र भी उतर आए हैं।

सोनम वांगचुक का कहना है कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से मांग है कि राज्य को भारत के संविधान की छठी अनुसूची में शामिल किया जाए, लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले, अपना पब्लिक सर्विस कमीशन बने और दो लोकसभा सीटें दी जाएं, एक कारगिल के लिए और दूसरी लेह के लिए।
लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए, ताकि वहां अपनी विधानसभा हो और यह विधानसभा जम्मू-कश्मीर की तरह लेफ्टिनेंट गवर्नर के अधीन न रहे।
पिछले 6 सालों से लद्दाख में कोई नई सरकारी नियुक्तियां नहीं हुई हैं। बाहर से आए नौकरशाह यहां प्रशासन चला रहे हैं। इसलिए लद्दाख के लिए अपना पब्लिक सर्विस कमीशन जरूरी है। साथ ही, लद्दाख इतना बड़ा क्षेत्र है कि एक सांसद पूरे क्षेत्र की देखभाल नहीं कर सकता। इसीलिए दो लोकसभा सीटों की मांग की जा रही है।
सोनम वांगचुक ने प्रेस कॉन्फेंस में जताया दुख
लेह में हिंसक प्रदर्शन के बाद बुधवार शाम 5 बजे हुई प्रेेस कॉन्फ्रेंस में सोनम वांगचुक ने हिंसा पर दुख जताते हुए कहा कि यह उनके पांच साल के शांतिपूर्ण आंदोलन का सबसे दुखद पल है।
उन्होंने कहा कि लद्दाख के युवाओं को पांच साल से बेरोजगार रखा गया, जिसका गुस्सा आज सड़कों पर दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि लद्दाख बेरोजगारी के मामले में दूसरे नंबर है फिर भी केंद्र सरकार को चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि लद्दाख में 500 पदों के लिए भर्ती निकाली गई, जिसके लिए 5000 आवेदन आ गए। इसी से आप यहां की बेरोजगारी का अंदाजा लगाइए। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार सीबीआई, एफआईआर और समन भेजकर दबाव डाल रही है कि उनका आंदोलन कमजोर हो जाए।
यह भी देखें : लद्दाख के हक के लिए फिर अनशन पर सोनम वांगचुक, देश भर से पहुंच रहे सामाजिक कार्यकर्ता