रायपुर। देश में आज, यानी 22 सितंबर से GST 2.0 लागू हो गया है। अब केवल दो मुख्य स्लैब, 5% और 18%, लागू होंगे। तो, घटी हुई जीएसटी दरों के लागू होने के बाद पहले दिन बाजार का हाल कैसा रहा? यही जानने के लिए लेंस की टीम आज रायपुर के बाजार में निकली थी।
हमने पाया कि पहले दिन जीएसटी की नई दरों को लेकर बाजार में कुछ उलझन देखने को मिली, खासकर छोटे दुकानदारों के बीच। उनके पास पुराना स्टॉक था, जिसे अभी पुरानी दरों पर ही बेचना उनकी मजबूरी बनी हुई है।
हालांकि, बड़े स्टोर और मॉल में जीएसटी के नए स्लैब लागू होने के बाद उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में कमी दिखाई दी। कई जगहों पर सॉफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण बिलिंग में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, लग्जरी और तंबाकू जैसे उत्पादों पर नया 40% स्लैब लागू हुआ है, जिसके कारण ये उत्पाद अब पहले से महंगे हो गए हैं।
छोटे दुकानदारों, जिनके पास पुराना स्टॉक था, ने बताया कि नया माल आने के बाद वे नई जीएसटी दरें लागू करेंगे। हम दवा मार्केट में पहुंचे, जहां जीएसटी कटौती का असर साफ दिखाई दिया। थोक दवा कारोबारी संजय रावत ने बताया कि दवाओं पर अब केवल 5% जीएसटी लिया जा रहा है। इसकी तैयारी नई घोषणा के बाद से ही शुरू कर दी गई थी।
उन्होंने वह बिल भी दिखाया, जिसमें पुराना रेट और 5% जीएसटी के बाद नया रेट दोनों छपे थे। यह बिल ग्राहकों को भी दिया जा रहा है ताकि वे इस अंतर को समझ सकें।
इसके बाद हम गोल बाजार के कपड़ा मार्केट में गए। यहां के दुकानदारों में जीएसटी को लेकर कुछ उलझन दिखाई दी, क्योंकि ज्यादातर दुकानदार छोटे हैं और नकद में कारोबार करते हैं। एक स्थानीय कपड़ा दुकानदार ने बताया कि नई जीएसटी लागू होने से ग्राहकों को फायदा होगा, लेकिन अभी पुराना माल पुरानी दरों पर ही बेचना पड़ रहा है।
वहीं, जब हम एक कपड़ा शोरूम में पहुंचे, तो वहां के स्टोर मैनेजर ने बताया कि अब 5% और 18% जीएसटी के साथ-साथ रेट में बदलाव कर ग्राहकों को लाभ दिया जा रहा है। यह बदलाव त्योहारों के समय हुआ है, जिसके लिए उन्होंने पहले से तैयारी कर रखी थी।
इसी तरह का नजारा एक जनरल स्टोर में देखने को मिला, जहां जीएसटी की नई दरों के साथ कामकाज कुछ परेशानियों के बावजूद चल रहा था। स्टोर के मालिक ने बताया कि उनका बिलिंग सॉफ्टवेयर अभी अपडेट नहीं हुआ है, लेकिन एक-दो दिन में यह हो जाएगा। फिलहाल, वे बचत का लाभ ग्राहकों को दे रहे हैं। उदाहरण के लिए, उन्होंने एक बिस्कुट का पैकेट दिखाया, जो पहले 10 रुपये का था और अब ग्राहकों को 9 रुपये में मिल रहा है।