DURG NEWS: दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र नंबर की दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। यह रकम रायपुर से सूरत, गुजरात ले जाई जा रही थी।
पुलिस को सुबह गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर वाहनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई, लेकिन गाड़ी में सवार चार लोग इस राशि के बारे में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी थाना प्रभारी जनक कुर्रे पहुंचे। चारों व्यक्तियों से नकदी के स्रोत और इसके परिवहन के उद्देश्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह रकम हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है, ताकि आगे की जांच और कार्रवाई की जा सके।