पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी खास मेहरबान हैं। आज बोधगया में मगध विश्वविद्यालय में एक जनसभा में उन्होंने बिहार के लिए लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बिहार में दो नई ट्रेनों का शुभारंभ किया। इनमें गया-दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन शामिल हैं।
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत मगही भाषा में की और कहा, “मैं गया की पवित्र धरती से सभी का स्वागत करता हूं, जो मोक्ष और ज्ञान का प्रतीक है।” उन्होंने कहा कि जल्द ही डेमोग्राफी मिशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम घुसपैठियों को बिहार के लोगों के रोजगार और अधिकारों पर अतिक्रमण नहीं करने देंगे। इस मिशन के तहत घुसपैठियों को देश में रहने की अनुमति नहीं होगी। बिहार के लोग सतर्क रहें और उन पार्टियों को पहचानें जो घुसपैठियों का समर्थन करती हैं। कांग्रेस और राजद जैसे दल वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं। बिहार को इनके गलत इरादों से बचाना होगा।”
नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। भागलपुर के पीरपैंती में नया पावर प्लांट बनने से बिहार को अधिक बिजली और रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार की विकसित भारत योजना का जिक्र किया, जिसमें पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। साथ ही, निजी कंपनियों को भी रोजगार देने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
पीएम-सीएम बिल पर विपक्ष पर निशाना
बिना नाम लिए पीएम मोदी ने राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पीएम-सीएम बिल का जिक्र करते हुए कहा, “अगर कोई छोटा कर्मचारी भ्रष्टाचार करता है, तो उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है, लेकिन पीएम, सीएम या मंत्री के लिए ऐसा नहीं होता। हमने देखा कि जेल से भी फाइलें निपटाई जा रही हैं।”
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने एक ऐसा कानून बनाया है, जिसमें पीएम, सीएम और मंत्री भी शामिल हैं। अगर कोई जेल जाता है, तो उसे 30 दिनों में जमानत लेनी होगी, वरना 31वें दिन उसे अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर इस कानून का विरोध करने का आरोप लगाया और कहा कि ये लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और इसीलिए कानून से डर रहे हैं।
पीएम ने कहा, “जिन्होंने गलत काम किया, उन्हें डर है कि उनके सपने टूट जाएंगे। ये लोग बेल पर बाहर हैं और जनता के हित में बने इस कानून का विरोध कर रहे हैं। बाबासाहेब अंबेडकर ने कभी नहीं सोचा होगा कि सत्ता के लालची लोग इतना भ्रष्टाचार करेंगे और जेल जाने के बाद भी कुर्सी पर टिके रहना चाहेंगे।”
पीएम ने राजद और कांग्रेस पर जनता के पैसों को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनके शासन में परियोजनाएं लटकती थीं, जिससे नेताओं को निजी लाभ होता था। इसके विपरीत, एनडीए सरकार समय पर परियोजनाएं पूरी कर रही है। उन्होंने औंटा सिमरिया परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस पुल का शिलान्यास उन्होंने किया, उसका उद्घाटन भी उन्हें करने का सौभाग्य मिला।
लालटेन राज पर हमला
पीएम ने लालू-राबड़ी के शासन को “लालटेन राज” करार देते हुए कहा कि उस दौर में बिहार अंधेरे और आतंक में डूबा था। राजद ने बिहार के लोगों को सिर्फ वोट बैंक समझा और उनके सम्मान व कल्याण की परवाह नहीं की। उन्होंने कांग्रेस के एक पूर्व सीएम के बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बिहारियों को अपने राज्य में घुसने से रोकने की बात कही थी। पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार कांग्रेस और इंडी गठबंधन के इस नफरत भरे रवैये का जवाब दे रही है।
सीएम और डिप्टी सीएम ने क्या कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार आना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि गयाजी और बोधगया में लाखों लोग आते हैं। पहले के शासकों ने ठीक काम नहीं किया, लेकिन अब फल्गु नदी पर सीता सेतु और बोधगया में विशिष्ट अतिथिगृह बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि गया का नाम अब स्थायी रूप से गयाजी कर दिया गया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले 25 वर्षों तक बिहार के लोगों को मुफ्त बिजली देने का लक्ष्य है। इसके लिए हर घर पर सौर ऊर्जा प्लेटें लगाई जाएंगी। उन्होंने राजद-कांग्रेस गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले पटना से गया पहुंचने में 4-6 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी डेढ़ घंटे में तय हो जाती है।