नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देशभर के 334 गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को पंजीकृत सूची से हटाने की कार्यवाही शुरू की है। ये दल पिछले छह सालों से 2019 के बाद से किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं ले रहे हैं और उनके कार्यालय उनके पंजीकृत पते पर मौजूद नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने सात ऐसे दलों को चिन्हित किया है, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन दलों में आजादी का अंतिम आंदोलन, भारतीय पिछड़ा दल, भारतीय प्रजातांत्रिक शुद्ध गांधीवादी कृषक दल, भारतीय सदभावना समाज पार्टी, भारतीय स्वतंत्र पार्टी, भारतीय दलित कांग्रेस और प्रजातंत्र कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
इन दलों की सुनवाई 29 अगस्त 2025 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में होगी। सुनवाई के बाद आयोग को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के नौ दलों को सूची से हटाया जा चुका है।