नई दिल्ली। वोट चोरी के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों और चुनाव आयोग से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके सीधे हमलों के बीच रविवार को चुनाव आयोग राहुल गांधी पर उलटवार के साथ मैदान में उतरा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपने सहयोगियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वे या तो वोटों में हेराफेरी के अपने आरोपों के लिए माफी मांगें, या आरोपों के समर्थन में एक हस्ताक्षरित हलफनामा प्रस्तुत करें। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि तीसरा कोई विकल्प नहीं है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी का नाम नाम लिए बिना कहा, ‘अगर वो सात दिनों के भीतर हलफनामा दाखिल नहीं करते हैं तो इसका मतलब होगा कि उनके आरोप गलत हैं।’
मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना था कि आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर मतदाताओं पर निशाना साधना बंद होना चाहिए। यह विवाद राहुल गांधी के उन बयानों से उपजा है जिनमें उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा शासित राज्यों में “वोट चोरी” कराने का आरोप लगाया था। आयोग ने इसे जनता को गुमराह करने वाला बताया।
विगत 7 अगस्त को राहुल गांधी ने एक प्रेस कांग्रेस करी थी, जिसमें एक पीपीटी के माध्यम से देश में कथित तौर पर हो रही वोटचोरी को दिखाया गया था। इसके अलावा राहुल गांधी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें बिहार के निवासियों के साथ बातचीत दिखाई गई थी, जिन्होंने दावा किया था कि आधिकारिक चुनावी रिकॉर्ड में उन्हें “मृत” घोषित कर दिया गया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार में आयोग द्वारा हाल ही में किए गए संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास का बचाव किया, जिस पर राहुल गांधी सहित कई आलोचकों ने जल्दबाजी और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। साथ ही रोज बेरोज गड़बड़ी की खबरें छप रही हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ दल और उनके नेता बिहार में एसआईआर के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों से बिहार में मसौदा मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने का आग्रह करता है… अभी 15 दिन बाकी हैं।
उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य 24 जून को शुरू हुआ और 20 जुलाई तक काफी हद तक पूरा हो गया, जिसमें बिहार के सात करोड़ से अधिक मतदाता शामिल हो गए।
राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम में अपनी सार्वजनिक रैली का इस्तेमाल अपने दावों को पुष्ट करने के लिए किया उन्होंने आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पूरा देश जानता है कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है। पहले देश को पता ही नहीं था कि वोट कैसे चुराए जा रहे हैं। लेकिन हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वोट कैसे चुराए जा रहे हैं। जब भी चोरी हो रही होगी, चाहे बिहार हो, महाराष्ट्र हो, असम हो, बंगाल हो, हम चोर को पकड़ेंगे और जनता को दिखाने का काम करेंगे।’
यह भी पढ़ें : वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत में खरगे ने पीएम मोदी को कहा चोर, राहुल बोले – हम वोट चुराने नहीं देंगे