पटना। मतदाता सूची में बदलाव के खिलाफ बुलाए गए महगठबंधन के बिहार बंद में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और सांसद पप्पू यादव की वजह से भी चर्चा में है। दरअसल, राहुल गांधी एक वाहन पर सवार होकर चुनाव आयोग के कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, जिसमें उनके साथ राजद के तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और अन्य विपक्षी नेता शामिल थे। इस बीच कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी वाहन पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया।

राहुल गांधी के वाहन पर चढ़ने में असफल रहने के बाद दोनों पैदल ही काफिले के साथ चल पड़े। बाद में पप्पू यादव वहां से चले गए। घटना के दौरान एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें पप्पू यादव को वाहन पर चढ़ने से रोका जा रहा है। उनके कुछ समर्थक वाहन पर चढ़ने में सफल रहे, लेकिन जैसे ही पप्पू यादव ने कोशिश की, एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दूसरा सुरक्षाकर्मी उन्हें चढ़ने की अनुमति देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन फिर भी उन्हें रोक दिया गया। इस अफरा-तफरी में पप्पू यादव गिरते-गिरते बचे। इसी तरह कन्हैया कुमार को भी चढ़ने से रोक दिया गया।