मुंबई। महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर शनिवार को निवेशक सुनील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई। यह तोड़फोड़ उनके एक्स के एक पोस्ट को लेकर की गई है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह पत्रिज्ञा लेते हैं कि माठी नहीं सीखेंगे। मुंबई के उनके वर्ली आफिस में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है। हालांकि तोड़फोड़ करने वाले राज ठाकरे के पक्ष में नारे लगाते हुए दिखाई दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे को संबोधित एक्स पर की गई पोस्ट में सुनील केडिया ने लिखा था कि मुंबई में 30 साल रहने के बाद भी वह मराठी ठीक से नहीं जानते हैं और राज ठाकरे के घोर दुर्व्यवहार के कारण उन्होंने प्रतिज्ञा ली है कि वह मराठी नहीं सीखेंगे। इस पोस्ट के बाद से सुनील केडिया को धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने पुलिस से संपर्क भी किया, जिसके बाद पुलिस ने उनके सेंचुरी बाजार के आफिस में सुरक्षा दी थी। तोड़फोड़ के कुछ ही देर बाद निवेशक सुशील केडिया ने एक वीडियो पोस्ट कर मांफी मांगी।
तोड़फोड़ की घटना के बाद केडिया ने एक और पोस्ट कर कहा, “राज ठाकरे, नाटक बंद करो। तुम्हारे 2-4 गुंडे आकर मुझे 10-20 चांटे भी मार दें, तो भी मैं नहीं डरूंगा। अगर हम जैसे लोग गुस्से में आ गए और आमरण अनशन शुरू कर दिया, तो तुम्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ेगी…”
यह भी देखें : 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे एक मंच पर, हिन्दी पढ़ाने के आदेश वापसी को जीत बताया