द लेंस डेस्क। STOCK MARKET: सोमवार को शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत दमदार तेजी के साथ की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 700 अंकों की छलांग लगाते हुए 82,450 के आसपास पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने भी करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ 25,050 का स्तर पार किया। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 29 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, केवल एक में गिरावट रही।
महिंद्रा, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स जैसे प्रमुख शेयरों में 2.7% तक की बढ़त दर्ज की गई, जबकि जोमैटो का शेयर लगभग 3.5% टूट गया। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में मजबूती रही। ऑटो, मेटल, आईटी और रियल एस्टेट सेक्टरों में भी सकारात्मक रुख दिखा—ऑटो इंडेक्स में 1.33%, मेटल में 1.06%, आईटी में 0.76% और रियल्टी में 0.83% की तेजी रही।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख, अमेरिकी बाजारों में गिरावट
जापान का निक्केई 250 अंक चढ़कर 37,400 के करीब पहुंचा और कोरिया का कोस्पी भी 1.26% ऊपर 2,624 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में 250 अंकों की गिरावट रही और यह 23,360 पर कारोबार करता मिला। चीन का शंघाई कंपोजिट भी थोड़ा नरम रहा और 10 अंक गिरकर 3,340 पर कारोबार करता देखा गया।
पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी 23 मई को अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही। डाउ जोंस 256 अंक टूटकर 41,603 पर बंद हुआ, नैस्डैक 188 अंक लुढ़क कर 18,737 और S&P 500 भी 39 अंकों की गिरावट के साथ 5,802 पर बंद हुआ।
विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी
23 मई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में 1,794.59 करोड़ रुपए का निवेश किया, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 299.78 करोड़ रुपए की खरीदारी की। पूरे मई महीने में अब तक FII ने करीब 12,192 करोड़ और DII ने 34,498 करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध खरीदारी की है। अप्रैल में भी दोनों ही निवेशकों की गतिविधियां सकारात्मक रहीं।
‘द लीला‘ होटल्स की पैरेंट कंपनी का IPO खुला
लक्ज़री होटल ब्रांड ‘द लीला’ की मालिक कंपनी श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड ने आज से अपना पब्लिक इश्यू खोला है। यह IPO 26 मई से 28 मई तक रिटेल निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी 3,500 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर और 1,000 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल शामिल हैं।
शुक्रवार को भी बाजार में रही मजबूती
शुक्रवार को भी शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था। सेंसेक्स 769 अंकों की बढ़त के साथ 81,721 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी ने 243 अंक चढ़कर 24,853 का स्तर छू लिया था। इस दिन सेंसेक्स के 28 शेयरों में तेजी और केवल 2 में गिरावट रही। जोमैटो, पावर ग्रिड, ITC और बजाज फिनसर्व में 3.5% तक की तेजी रही, जबकि सनफार्मा और एयरटेल 1.8% तक फिसले। NSE के प्रमुख सेक्टर्स जैसे FMCG, प्राइवेट बैंक, आईटी और मेटल इंडेक्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली। फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में हल्की गिरावट रही।