लेंस डेस्क, रायपुर। भारतीय किसान यूनियन ने अपने सभी आंदोलन (BKU Protest) को स्थगित कर दिया है। यह फैसला 7 मई को भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद किया गया। इसके साथ ही राकेश टिकैत ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन 8 मई को किसानों से जुड़े कई मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने वाला था।
किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि संगठन ने देश में मौजूदा माहौल को देखते हुए अपने सभी विरोध-प्रदर्शनों को स्थगित करने का फैसला किया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति के कारण हमने अपने सभी आंदोलन स्थगित कर दिए हैं। हम इस कार्रवाई का स्वागत करते हैं और सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आग्रह करते हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में किसानों को खेती किसानी में उस तरह से लाभ नहीं मिल पाता जिस तरह पश्चिमी यूपी के किसानों को फायदा मिलता है।इसके पीछे की बड़ी वजह छोटे जोत को बताया जा रहा है। इसी तरह भूमि अधिग्रहण और जमीन से संबंधित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 8 मई को आंदोलन करने वाला था।