द लेंस डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले जिसमें 26 लोगों की जान चली गई उसके बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के “एक्स” अकाउंट ( x account )को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया, ये सभी चैनल भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ गलत सूचनाएं और संवेदनशील सामग्री फैला रहे थे। इन चैनलों के पास 63 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर थे।

पिछले हफ्ते एक वायरल वीडियो में ख्वाजा आसिफ ने भारत के एक चैनल के पत्रकार से बात करते हुए आतंकी समूहों को समर्थन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था “आपके पास लंबा इतिहास है लेकिन जो आप करते हैं, उसे करने की हिम्मत करें।” उन्होंने यह भी दावा किया कि “पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेदाग है” जबकि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी समूहों को पनाह देता रहा है।
ये भी पढ़ें: 1.6 फीसदी बढ़ा भारत का सैन्य खर्च, पाकिस्तान से 9 गुना ज्यादा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। अटारी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को निलंबित कर दिया गया और SAARC वीजा छूट योजना (SVES) को रद्द कर दिया गया जिसके तहत पाकिस्तानी नागरिकों को 40 घंटे के भीतर दोनों देशों के उच्चायोगों में लौटना होगा। इसके अलावा भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया।