शेयर बाजार में बुधवार की भारी गिरावट के बाद गुरुवार को एक बार फिर अच्छी बढ़त मिली है। हालांकि सुबह कामकाज की शुरुआत लाल निशान से हुई थी। आज के कारोबार में बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी खरीददारी हुई है, जबकि ऑटो और फॉर्मा सेक्टर के शेयरों में पैनिक बिकवाली देखने को मिली।
दरअसल, बीते दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने कार और लाइट ट्रक पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो अगले हफ्ते से लागू हो सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली हावी हो गई।
इन शेयरों की रही चांदी
आज के कामकाज में हीरोमोटकॉर्प के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई है, जो 3.46 प्रतिशत उछाल के साथ 3772 रुपये के लेवल पर बंद हुआ, जबकि बजाज फिनसर्व के शेयर 3.21 प्रतिशत मजबूत होकर 2006 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके बाद इंडसइंड बैंक के शेयर 2.79 प्रतिशत उछाल के साथ लगभग 674 के लेवल पर बंद हुए, जबकि अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 2.20 प्रतिशत चढ़कर 2363 के स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा, HDFC Life के 2.02 प्रतिशत उछाल के साथ 681.90 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।
इन स्टॉक में रही गिरावट
गिरावट वाले स्टॉक पर नजर डालें तो, सबसे ऊपर टाटा मोटर्स का स्थान है। यह 5.61 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 668.55 रुपये के लेवल पर बंद हुआ, जबकि Sun Pharma के शेयर 1.57 प्रतिशत टूटकर 1731 के लेवल पर बंद हुए। इसके बाद, Eicher Motors के शेयरों ने 1.07 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है और ये 5346 के लेवल पर बंद हुए, जबकि भारती एयरटेल के शेयर 0.80 प्रतिशत कमजोर होकर 1725 रुपये के भाव पर बंद हुए. इसके अलावा, कोटक बैंक के शेयरों में 0.76 प्रतिशत का उछाल आया है।
बैंकिंग सेक्टर में तेजी, आईटी और फॉर्मा में गिरावट
आज बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.72 प्रतिशत मजबूत होकर 51,576 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.57 प्रतिशत उछाल के साथ 37,548 के लेवल पर क्लोज हुआ। निफ्टी एफएमसीजी 0.54 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 53,277 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स 0.40प्रतिशत टूटकर 21,275 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी आईटी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है, और यह 1.04 प्रतिशत कमजोर होकर 21,517 के लेवल पर बंद हुआ।