नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के साथ चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) ने शुक्रवार को कहा कि वह कुछ नहीं चाहते और जल्दबाजी में नहीं हैं। जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या वह दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से मिलेंगे तो उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारा मंदिर है।
शिवकुमार ने एक समारोह में कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। मैं जल्दबाजी में नहीं हूं। मेरी पार्टी निर्णय लेगी।इस समारोह में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद थे। कांग्रेस कवर करने वाले सीनियर जर्नलिस्ट विश्व दीपक ने कहा कि अभी कोई पूर्वानुमान नहीं लगाना चाहिए मुझे तो अब भी लग रहा है कि सिद्धा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
शिवकुमार ने जानकारी दी कि वह एक दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को नेतृत्व विवाद सुलझाने के लिए बुलाया है। कर्नाटक सरकार के हाल में अपने कार्यकाल का 50 प्रतिशत समय पूरा करने के बाद यह विवाद और बढ़ गया है।
शिवकुमार ने पत्रकारों से कहा कि दिल्ली के मेरे पास बहुत काम है। संसद सत्र नजदीक आ रहा है। मुझे कर्नाटक के सभी सांसदों से मिलना है क्योंकि उन्हें हमारी कुछ परियोजनाओं पर काम करना है। ये पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी आलाकमान से मिलेंगे, शिवकुमार ने कहा कि वह मिलेंगे।
शिवकुमार का कहना था कि कि दिल्ली हमारा मंदिर है। हम सभी को वहां जाना है। दिल्ली के बिना कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका इतिहास बहुत पुराना है और उसने हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया है।
बृहस्पतिवार को जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर जुबानी जंग में उलझे रहे, वहीं शुक्रवार के समारोह में वे मंच साझा करते नजर आए। शिवकुमार ने कहा था कि शब्द शक्ति ही विश्व शक्ति है, जिस पर सिद्धरमैया ने चुटकी लेते हुए कहा कि शब्द तब तक शक्ति नहीं है जब तक वह लोगों के लिए दुनिया को बेहतर न बनाए।

