द लेंस डेस्क। कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो ऐसी टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं जिस पर कुत्ते की फोटो छपी है। इसे आरएसएस की आलोचना से जोड़कर देखा जा रहा है। पोस्ट वायरल होते ही महाराष्ट्र में सियासी तूफान खड़ा हो गया।
बीजेपी और उसकी सहयोगी शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने इसे बेहद आपत्तिजनक करार देते हुए कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। महाराष्ट्र के मंत्री एवं बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ कहा कि ऑनलाइन कोई भी अभद्र या विवादास्पद कंटेंट डालने वालों पर पुलिस ऐक्शन लेगी।
शिवसेना के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने भी आग में घी डालते हुए बीजेपी से कड़ा रुख अपनाने को कहा। उन्होंने याद दिलाया कि पहले कुणाल कामरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी कटाक्ष किए थे, और अब आरएसएस को निशाना बनाकर ये हद पार कर रहे हैं। शिरसाट का कहना था कि इस बार बीजेपी को चुप नहीं बैठना चाहिए।
गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में एक लाइव शो के दौरान कुणाल ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का मशहूर गाना “भोली सी सूरत…” की पैरोडी गाकर शिवसेना पर तंज कसा था, जिससे भी पार्टी काफी खफा हो गई थी। अब एक बार फिर कुणाल का नया पोस्ट विवाद का सबब बन गया है।

