रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में NH-49 पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण भिड़ंत हुई है। मृतकों में भारतीय सेना के दो जवान भी शामिल हैं। दोनों जवान राजेंद्र कश्यप (27), पोमेश्वर जलतारे (33) के अलावा विश्वनाथ देवांगन (43), भूपेंद्र साहू (40) और कमलनयन साहू (22) की मौत हो गई है।
हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर उनकी नाजुक हालत देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया।
घटना के विरोध में बुधवार सुबह नवागढ़ में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग पंतोरा से बारात में शामिल होकर नवागढ़ लौट रहे थे। रात करीब 1 बजे सुकली मोड़ के पास ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रक सड़क से नीचे खेत की झाड़ियों में जा घुसा।
दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
मारे गए पांचों युवक नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के निवासी थे। इनमें दो भारतीय सेना के जवान थे। एक राजेंद्र कश्यप (27), श्रीनगर पोस्टिंग थी। 18 नवंबर को सिर्फ 8 दिन पहले शादी हुई थी। वे छुट्टी पर अपने गांव आए थे।
दूसरे जवान पोमेश्वर जलतारे (33) की सिक्किम में पोस्टिंग थी। वे 12 नवंबर को छुट्टी पर घर आए थे। 8 दिसंबर को यूनिट में लौटना था। शादी को 5 वर्ष हो चुके थे, 3 साल का एक बेटा है। तीन अन्य मृतक भी उसी मोहल्ले के थे और सभी दोस्त जयराम देवांगन की शादी में बारात में शामिल हुए थे।
हादसे में घायल तीन लोगों को बिलासपुर सिम्स में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। जांजगीर-चांपा में सेना की टीम की मौजूदगी में दोनों जवानों को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
यह भी पढ़ें : टोल वसूली से आ रहे अरबों रुपये सड़क सुरक्षा पर खर्च क्यों नहीं, फलौदी सड़क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

