हैदराबाद। क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच (RCF) और जाति उन्मूलन आंदोलन (CAM) ने 6 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले अखिल भारतीय फासीवाद विरोधी सम्मेलन को पूरा समर्थन और एकजुटता देने की घोषणा की है।
यह सम्मेलन हैदराबाद के एल.बी. नगर स्थित समाहित फंक्शन हॉल में होगा। इसका आयोजन वामपंथी-लोकतांत्रिक संगठन और दलित-अल्पसंख्यक संगठन मिलकर कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस वी. गोपाल गौड़ा करेंगे। देश के अलग-अलग राज्यों से करीब एक हजार कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।
तुहिन, असीम गिरी, बंदु मेश्राम, एम.के. दासन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उसकी विचारधारा के लोग मुसलमानों, ईसाइयों, दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के खिलाफ नफरत और हिंसा का भयानक अभियान चला रहे हैं। यह सब कुछ मुट्ठी भर बड़े कॉर्पोरेट घरानों (जैसे अदानी-अंबानी) के फायदे के लिए किया जा रहा है। RSS मनुस्मृति और जातिवाद पर आधारित “हिंदू राष्ट्र” बनाने की कोशिश में लगा है।
ऐसे समय में RCF और CAM देशभर की तमाम प्रगतिशील, लोकतांत्रिक, सांस्कृतिक और जाति-उन्मूलन की ताकतों को एकजुट कर जागरूकता कार्यक्रम चलाने जा रही है।

