नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन, 1 से 19 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
X पर इस सत्र की घोषणा करते हुए, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 1 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। हम एक रचनात्मक और सार्थक सत्र की आशा करते हैं जो हमारे लोकतंत्र को मज़बूत करे और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करे।”
बिहार चुनाव के बार होने वाले आगामी सत्र में प्रमुख विधायी कार्यों तथा नए वर्ष से पहले राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है।

