रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में शीतकालीन सत्र से ही सदन का संचालन शुरू हो जाएगा। दोनों भवनों में यह शीतकालीन सत्र होगा। इसके बाद बजट सत्र से पूरी तरह नए भवन में सदन का संचालन होगा।
शीतकालीन सत्र अगले महीने करीब सात दिनों का होगा। पुराने भवन में पहले दिन ‘विदाई सत्र’ होगी।
नवा रायपुर में महानदी भवन और इंद्रावती भवन के पास 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया था।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि शीतकालीन सत्र का पहला दिन पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसे ‘विदाई सत्र’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद सदन की शेष सभी कार्यवाही नया रायपुर के नए विधानसभा परिसर में संपन्न होगी।
अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास का एक ऐतिहासिक अध्याय होगा, क्योंकि पहली बार सत्र नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
नया विधानसभा भवन अत्याधुनिक तकनीक, डिजिटल संसाधनों और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी स्थापत्य शैली का अद्भुत संगम है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर में संभव, राज्योत्सव में नए भवन का लोकार्पण

