नई दिल्ली। पाकिस्तान ने जूनियर हॉकी विश्व कप से भी हटने का फैसला किया है, जो भारत में ही आयोजित होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
एफआईएच ने बताया कि पाकिस्तान की जगह जल्द ही नई टीम का ऐलान किया जाएगा। महासंघ ने यह भी सुनिश्चित किया कि टूर्नामेंट में सभी निर्धारित टीमें हिस्सा लेंगी, ताकि प्रतियोगिता बिना किसी व्यवधान के हो सके। यह जूनियर हॉकी विश्व कप 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होगा, जिसमें कुल 24 टीमें भाग लेंगी।
एफआईएच ने मीडिया को “पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने हमें सूचित किया है कि वे भारत में होने वाले मेन्स जूनियर हॉकी विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे, हालांकि वे इसके लिए क्वालिफाई कर चुके थे।” सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनावपूर्ण संबंधों के कारण लिया गया है।
हाल ही में, भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेल संबंधों पर रोक लगाने की नीति को औपचारिक रूप दिया था। हालांकि, सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेगा, भले ही उनमें पाकिस्तान शामिल हो। पाकिस्तान के हटने से टूर्नामेंट के समूहों और मैच शेड्यूल को दोबारा तैयार करना होगा।
जूनियर हॉकी विश्व कप को युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मंच माना जाता है। आयोजक चाहते हैं कि भारत में यह आयोजन पूरी तरह सफल हो।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने पहले कहा था कि पाकिस्तान के लिए जूनियर हॉकी विश्व कप में खेलने का अवसर खुला है। उन्होंने बताया, “भले ही पाकिस्तान इंतजार न करे, लेकिन उनके लिए स्वागत का रास्ता हमेशा खुला रहेगा।” तिर्की का यह बयान दर्शाता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी समावेशी दृष्टिकोण के साथ करना चाहता है, चाहे दोनों देशों के बीच संबंध कितने ही तनावपूर्ण हों।

