नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने बिहार चुनाव से ठीक पहले अन्य प्रदेशों में अपने संगठन को मजबूती देने का काम शुरू कर दिया हैं । सोमवार को उड़ीसा के एआईसीसी ऑब्जर्वर (AICC OBSERVER) से बैठक के तत्काल बाद अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में संगठन सृजन अभियान के लिए एआईसीसी ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी कर दी गई हैं। इन नियुक्तियों में खास बात यह है कि इनमें से तमाम नेता पहले भी सम्बंधित राज्यों में संगठन विस्तार के कार्यक्रम में जुड़े रहे हैं।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आदेश में लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित राज्यों में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के चयन हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
छत्तीसगढ़ में सप्तगिरि उलका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आर. सी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, नितिन राऊत, श्याम कुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडाधे, चरण सिंह सपरा, विकास ठाकरे, हिना कावरे, रीता चौधरी, रेहाना रेयाज चिश्ती, अजमतुल्लाह हुसैनी और सीताराम लाम्बा को ऑब्जर्वर बनाया गया है।
राजस्थान में विजय इंदर सिंगला, लालजी देसाई, गिडुगु रुद्र राजू, विकार रसूल वानी, यशोमति ठाकुर, यशपाल आर्य, भरत सिंह सोलंकी, कुलजीत नागरा, डॉ. अमी याजनिक, अनिल चौधरी, सुभाष चोपड़ा, अशोक तंवर, परेश धनानी, राजेश तिवारी, सुखदेव भगत, सलीम अहमद, राजेश कश्यप, राजेश लिलोठिया, अनिल भारद्वाज, रोहित चौधरी, गीता भुक्काल, कैप्टन प्रवीण दावर, केवल सिंह पठानिया, विमल चुडासमा, जेट्टी कुसुम कुमार, अमित सिहाग, ममता देवी, सुखदेव पानसे, अमित विज और शाकिर सनादी को ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी तरह तेलंगाना में वी नारायणसामी, सीपी जोशी, शक्ति सिंह गोहिल, बेनी बेहनन, एंटो एंटनी, हिबी ईडन, सजारिता लैटफ्लांग, शोभा ओझा, बीवी श्रीनिवास, अजय सिंह, रिजवान अरशद, टी सिद्दीकी, सोफिया फिरदौस, श्रीनिवास माने, अमीन पटेल, एम. नारायण स्वामी, शरत राऊत, विश्वरंजन मोहंती, नबज्योति पटनायक, देबासिस पटनायक, जॉनसन अब्राहम और के महेंद्रन को ऑब्जर्वर बनाया गया है।