रायपुर। न्यूड पार्टी (Nude Party) का प्रचार-प्रसार करने के मामले में पुलिस उस बदमाश तक पहुंचने में कामयाब रही, जिसने न्यूड पार्टी का पोस्टर इंस्टाग्राम में शेयर किया था। आरोपी मध्यप्रदेश के अनुुपपुर के बिजुरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदर्श अग्रवाल ने sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज यह पोस्ट शेयर किया था।
एसएसपी डाॅ. लाल उमेद सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि 13 सितंबर को sinful_writer1 नाम के इंस्टाग्राम आईडी संचालक और आयोजक ने Raipur NUDE PARTY में Invitation दिया था। इस पार्टी में कपल और लड़कियों को बुलाया गया था।
एसएसपी ने बताया कि न्यूड पार्टी की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस पार्टी के आयोजकों और sinful_writer1 नाम के इंस्टाग्राम आईडी संचालक के खिलाफ तेलीबांधा में एफआईआर की थी। 7 लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
डॉ. सिंह ने कहा कि इंस्टाग्राम पेज को पोस्ट करने के बाद डिलीज कर दिया गया था। इसलिए सोशल मीडिया रायपुर पुलिस की साइबर विंग ने सोशल मीडिया एनालिसिस करते हुए आरोपी तक पहुंची। आरोपी आदर्श अग्रवाल से जुड़े हुये एक अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।
न्यूड पार्टी का सिर्फ हल्ला, स्ट्रेन्जर्स पार्टी का होने वाला था आयोजन
न्यूड पार्टी के नाम से हड़कंप मचाने वाले कथित पार्टी को लेकर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिस पार्टी की वजह से यह हल्ला मचा, दरअसल वह स्ट्रेन्जर्स हाउस और पूल पार्टी थी। इसका आयोजन 21 सितंबर को भाठागांव के एसएस फार्म हाउस में होना था।
इवेंट का प्रचार प्रसार करने के लिये सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का उपयोग किया जा रहा था। अपरिचित क्लब नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया गया था। इस इवेंट का आयोजन करने वाले आयोजकों के साथ, फार्म हाउस उपलब्ध कराने वाले, प्रमोशन व प्रमोट करने वालों को पुलिस ने पकड़ा है।
यह भी पढ़ें : रायपुर में न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल, कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया