रायपुर। इलाज में बाधा बन रही आर्थिक तंगी से आजिज आकर सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग करने वाले बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री विशंभर यादव की मदद के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल आगे आए हैं।

इस मामले को लेकर भूपेश बघेल ने पोस्ट की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि कल उन्हें सूचना मिली थी कि सूरजपुर जिले के भाजपा नेता विशंभर यादव जी ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक तंगी के कारण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से इच्छा मृत्यु की मांग की है।
भूपेश बघेल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने विशंभर और उनकी पत्नी जी से फोन पर कहा कि इस संकट की घड़ी में वह उनके साथ हैं। उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी। उनको रायपुर आकर इलाज करवाने का अनुरोध भूपेश बघेल ने किया है।
दरअसल, दो साल पहले यादव कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी बेमेतरा के पास उनकी बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में यादव को गंभीर चोटें आईं थीं। भूपेश बघेल ने सूरजपुर के कांग्रेस नेता पंकज तिवारी के फोन के जरिए यादव और उनकी पत्नी से बात की।