रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने जापान प्रवास के दौरान ओसाका की एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने कंपनी को छत्तीसगढ़ में अत्याधुनिक फूड प्रोसेसिंग यूनिट और एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स मेनुफेक्चरिंग यूनिट स्थापित करने का प्रपोजल दिया है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि ये प्रोजेक्ट न केवल कृषि मूल्य शृंखलाओं को मजबूत करेंगी। बल्कि हाई टेक मेनुफेक्चरिंग को भी बढ़ावा देंगी। इससे प्रदेश के युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके मिलेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण, सुगम प्रक्रिया और प्रत्येक स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाती है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने उम्मीद जताई कि एसएएस सानवा कंपनी लिमिटेड की प्रस्तावित फूड प्रोसेसिंग यूनिट से किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य मिलेगा। इससे कृषि आधारित उद्योगों को नई मजबूती मिलेगी। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सुविधा राज्य को उच्च-तकनीकी उत्पादन का नया केंद्र बनाएगी और युवाओं को आधुनिक उद्योगों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी।
पीएम मोदी की यात्रा से भारत-जापान के संबंध और होंगे मजबूत : साय
मुख्यमंत्री साय ने जापान प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जापान की आगामी यात्रा और ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ की सहभागिता पर कहा, ‘हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुत जल्द जापान आ रहे हैं। भारत और जापान की मित्रता ऐतिहासिक और गहरी है। उनके इस दौरे से यह संबंध और भी मजबूत होंगे और हमारे देश को अनेक लाभ प्राप्त होंगे।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा भारत और जापान के बीच तकनीकी, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाएगी। इससे दोनों देशों की जनता को लाभ होगा और साझा समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कल हमने छत्तीसगढ़ को समर्पित सप्ताह का शुभारंभ किया है। यह वर्ल्ड एक्सपो भारत की संस्कृति को विश्व के सामने प्रस्तुत करने का एक बड़ा प्रयास है। छत्तीसगढ़ का सप्ताह न केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए लाभकारी रहेगा।’
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और औद्योगिक प्रगति को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। इससे निवेश और सहयोग के अवसर भी बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई है कि जापान यात्रा और ओसाका एक्सपो में छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी प्रदेश और देश दोनों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आईटी, टेक्टाइल्स और एयरोस्पेस में निवेश के संभावनाएं तलाशेगा जापानी संगठन ‘जेट्रो’