रायपुर। नेशनल हाईवे 53 में स्थित कुम्हारी टोल प्लाजा (Kumhari Toll Plaza) बंद करने को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पत्र का केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दे दिया है। श्री गडकरी ने साफ कर दिया है कि दुर्ग-रायपुर-आरंग बायपास बन जाने के बाद जून 2026 में कुम्हारी टोल नाका बंद करने का पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने साफ कह दिया है कि कुम्हारी टोल नाके में टोल फीस नेशनल हाईवे फीस नियम 2008 के तहत ही लिया जा रहा है। इसी नियम के तहत इस टोल नाके को बनाया गया था।

इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल के पत्र के जवाब में लिखा कि कुम्हारी टोल प्लाला में ट्रैफिक का ज्यादा दबाव नहीं है। इसके अलावा मंत्री ने बताया कि दुर्ग-रायपुर-आरंग बायपास वर्तमान निर्माणाधीन है। इस बायपास के जून 2026 में पूरे होने की संभावना है। जब इस बायपास में आवाजाही शुरू हो जाएगी तो कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 5 मांगों के साथ एक पत्र दिया था। इसमें कुम्हारी टोल प्लाजा की मियाद खत्म होने के बावजूद वर्षों से अवैध संचालन से जनता को परेशान होने की बात कही थी। साथ ही इसे तत्काल बंद करने की मांग रखी थी। इसी के जवाब में श्री गडकरी की तरफ से यह साफ किया गया कि इस टोल प्लाजा में कोई अवैध वसूली नहीं हो रही है। यहां टोल फीस नियमों के तहत ही लिया जा रहा है। इस वजह से जून 2026 तक आरंग बायपास बनने तक इसे चालू रखने की बात पत्र के जरिए कही है। जून 2026 के बाद भी इस पर विचार करने के लिए कहा है।
हालांकि इस पत्र के बाद बृजमोहन अग्रवाल की तरफ से यह दावा किया गया है कि जून 2026 से कुम्हारी टोल प्लाजा बंद हो जाएगा। बृजमोहन ने खुद इस पत्र को एक्स में पोस्ट कर यहा दावा किया है।
यह भी पढ़ें : रायपुर में टोल प्लाजा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, टोल प्लाजा के कैमरे और बोर्ड पर पोती कालिख