रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बंग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर एक पोस्ट किया, लेकिन बात आकर खत्म हुई एक फोन नंबर पर जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल था। सड़कों की दुर्दशा से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए विजय शर्मा ने भूपेश बघेल का नंबर सार्वजिक करते हुए कहा दिया कि यह इन्हीं की देन है। जिस पर भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए उसने इस्तीफा मांग लिया।
दरअसल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने फेसबुक पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की जानकारी देने के लिए एक टोल-फ्री नंबर साझा किया। इस पोस्ट पर एक युवक ने कमेंट कर सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाया और पूछा, “यदि सड़कें दलदल बन जाएं, तो कहां सूचना दें, मंत्री महोदय?”
इस कमेंट का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने एक फोन नंबर शेयर किया और लिखा, ये इन्हीं की देन है। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि ये नंबर किसका है, लेकिन बाद में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर कर तीखा पलटवार किया। क्योंकि यह फोन नंबर भूपेश बघेल का ही था।
अपने पलटवार में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने लिखा, “कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।” उन्होंने विजय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर घुसपैठियों को ढूंढने में नाकाम हैं और सड़कों की हालत सुधारने के लिए उनका नंबर बांट रहे हैं, तो उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद छोड़ दें। साथ ही, उन्होंने बीजेपी सरकार से इस्तीफे की मांग की।
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम ने गृहमंत्री को क्यों कहा ‘मसखरा’?