जगदलपुर। जगदलपुर में कांग्रेस ने गुरूवार को SDM कार्यालय का घेराव किया। पीसीसी चीफ दीपक बैज देसी दारू, मुर्गा और बकरा लेकर SDM कार्यालय पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस दौरान कहा कि अगर चित्रकोट में बीजेपी का सरपंच होता तो जी सर, जी सर कह कर मुर्गा, बकरा का बंदोबस्त कर देता। लेकिन भंवर मौर्य ने मना कर दिया तो FIR दर्ज कर दी। (Congress Protest)
दरअसल बीते दिनों बस्तर में चित्रकोट के सरपंच और ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर की गई थी। एफआईआर के बाद ग्रामीणों का आरोप है कि कथित रूप से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रिश्तेदारों को एसडीएम के बोलने पर खाने की व्यवस्था नहीं करने पर यह एफआईआर कराई गई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सरपंच और ग्रामीणों पर कार्रवाई कानून सम्मत की गई है। इसके बाद गुरूवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है।
पीसीसी दीपक बैज ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने ऐसा सरपंच चुनकर भेजा है भंवर मौर्य जैसा। जो आज आपका हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है। भंवर की जगह कोई बीजेपी का सरपंच होता तो वह जी सर, जी सर सरेंडर हो जाता। मुर्गा भी दे देता, बकरा भी दे देता और कुछ नहीं बोलता। उसके पैसे का शोषण ये लोग करते रहते, लूटते रहते। लेकिन, मैं आप लोगों को धन्यवाद देता हूं कि आपने भंवर को चुना। वह पूछ सकता है कि किस अधिकार के तहत पैसा मांगा, किस अधिकार के तहत आपने व्यवस्था करने को कहा। जवाब दो आंख से आंख मिलाकर उन्होंने बात किया। यही है पांचवी अनुसूची का पावर। यही है ग्राम सभा का पावर। अगर हमारे लोग जागरुक हो जाए तो एसडीएम क्या कलेक्टर को भी सरपंच से पूछ कर गांव में प्रवेश करना पड़ेगा। आदिवासी सरपंच पर फिर कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ”एसडीएम साहब हम अब आपको नाके का पैसा नहीं देंगे। लेकिन, अगर आपको कोई अधिकारी, आपका कोई नेता, आपका कोई मंत्री का सेवा करना है हमको बता देना। हम चित्रकूट से किसी से दाल इकट्ठा कर लेंगे, किसी से चावल, एक घर से मुर्गा ले लेंगे। देसी दारू भी दे देंगे। जरूरत पड़ी तो सल्फी भी दे देंगे। बकरा भी दे देंगे। इसलिए हम लोग आज देसी वाला दारू लेकर आए हैं। बकरा भी है मुर्गा भी है। यह सब रख लो एडवांस में आपके में मैखाने में काम आएगा.”